21 July 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना कहां शुरू हुयी है ?

उत्तर- उत्तराखंड


2. हाल ही में BCCI के नए एथिक्स ऑफिसर कौन बने हैं ?

उत्तर- विनीत सरन


3. हाल ही में MSME मंत्री नारायण राणे ने कहां मोबाइल इलेक्ट्रिक चार्जिंग एप लॉन्च किया है ?

उत्तर- मुंबई



4. हाल ही में यूरोमनी द्वारा विश्व का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक किसे घोषित किया गया है ?

उत्तर- DBS बैंक


5. हाल ही में श्रीलंका के नए राष्ट्रपति कौन चुने गये हैं ?

उत्तर- रनिल विक्रमासिंघे


6. हाल ही में सेबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में किस ने कार्यभार संभाला है ?

उत्तर- प्रमोद राव


7. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के नए सदस्य कौन बने हैं ?

उत्तर- राज शुक्ला


8. हाल ही में हर्षदा गरूड़ ने एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर- स्वर्ण पदक


9. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने T20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर- बांग्लादेश


10. हाल ही में विश्व शतरंज दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 20 जुलाई


Leave a Comment