Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 30 October 2022 )
Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 30 October 2022
प्रश्न 1.हाल ही में कोटे डी आइवर गणराज्य में भारत के राजदूत कौन नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर—राजेश रंजन
प्रश्न 2.हाल ही में केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहाँ ‘आयुष उत्सव’ का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—कश्मीर
प्रश्न 3.हाल ही में कौनसा देश भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है ?
उत्तर—रूस
प्रश्न 4.हाल ही में चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
प्रश्न 5.हाल ही में ‘विश्व सोरायसिस दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—29 अक्टूबर
प्रश्न 6.हाल ही में पहले ASEAN-भारत स्टार्ट अप फेस्टिवल 2022 का उद्घाटन कहाँ हुआ ?
उत्तर—इंडोनेशिया
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य के प्रख्यात कलाकार ‘नील पवन बरुआ’ का निधन हुआ है ?
उत्तर—असम
प्रश्न 8.हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘साइबर इंटेलीजेंस यूनिट’ स्थापित करेगा ?
उत्तर—महाराष्ट्र
प्रश्न 9.हाल ही में भारतीय वायुसेना के लिए C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने की जिम्मेदारी किस कंपनी को सौंपी गयी है ?
उत्तर—टाटा
प्रश्न 10.हाल ही में फ्रांस और भारत की वायुसेना ने कहाँ संयुक्त अभ्यास किया है ?
उत्तर—जोधपुर
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पहला स्वदेशी ‘ओवरहाउसर मैग्नेटोमीटर’ विकसित किया है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 12.हाल ही में किस कंपनी ने भारत में वित्तीय सेवा कारोबार बंद किया है ?
उत्तर—Xiaomi
प्रश्न 13.हाल ही में किस देश को नोबेल पुरस्कार समारोह में शामिल होने से प्रतिबंधित किया गया है ?
उत्तर—ईरान
प्रश्न 14.हाल ही में ‘सरस फूड फेस्टिवल 2022 का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 15.हाल ही में बोरोप्लस क्रीम का ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—अक्षय कुमार