1. हाल ही में हिंदी उपन्यास 2022 का बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन सा है ?
उत्तर- सैंड का मकबरा
2. हाल ही में किस देश के MUFG बैंक को गिफ्ट सिटी में शाखा स्थापित करने की मंजूरी मिली है ?
उत्तर- जापान
3. हाल ही में किस बैंक ने वित्तीय समाधान पेश करने के लिए नॉर्दर्न आर्क के साथ की साझेदारी की है ?
उत्तर- इंडियन बैंक
4. RBI ने भारत बिल भुगतान परिचालन इकाइयों की स्थापना के लिए 100 करोड़ की जगह कितना कर दिया है ?
उत्तर- 25 करोड़
5. हाल ही में बॉब फाइनेंशियल ने किसके साथ को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?
उत्तर- HPCL
6. हाल ही में किसने म्यूचुअल फंड निवेश के लिए रोबो-सलाहकार मंच लॉन्च किया है ?
उत्तर- HDFC सिक्योरिटीज
7. हाल ही में किस भारतीय अधिकारी को विश्व व्यापार संगठन (WTO) की समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- अनवर हुसैन शेख
8. राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत किस NIT में ‘परम पोरुल’ सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर- NIT तिरुचिरापल्ली
9. हाल ही में किस संगठन ने इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड ( ICEX) को दी गई मान्यता वापस ले ली है ?
उत्तर- SEBI
10. हाल ही में किसने IIBX के माध्यम से योग्य ज्वैलर्स द्वारा सोने के आयात के लिए मानदंड जारी किया है ?
RBI