19 August 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में किस बैंक ने सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए विजिल आंटी’ की शुरुआत की है ?

उत्तर- HDFC बैंक


2.हाल ही में किस राज्य में आसमान से दवा का सफल प्रक्षेपण किया गया है ?

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश


3.हाल ही में किसे जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है ?

उत्तर- गुरदीप रंधावा


4.हाल ही में किस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रतिष्ठित सदस्य के घर को ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान मिला है ?

उत्तर- दादाभाई नौरोजी


5.हाल ही में Vostok-2022 सैन्य अभ्यास किस देश में होगा ?

उत्तर- रूस



6.हाल ही संयुक्त राष्ट्र के नए जलवायु प्रमुख कौन बने हैं ?

उत्तर- साइमन स्टील


7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने विद्या रथ स्कूल ऑन व्हील्स परियोजना शुरू की है ?

उत्तर- असम


8.हाल ही में किस कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग को 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है ? करोड़ रुपये का भुगतान किया है ?

उत्तर- एयरटेल


9.हाल ही में वोल्फगैंग पीटरसन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर- हॉलीवुड निर्देशक


10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की है ?

उत्तर- राजस्थान


Leave a Comment