02 July 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में GAIL का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर- संदीप कुमार गुप्ता


2. हाल ही में 11वें विश्व सहरी मंच का आयोजन कहां हुआ है ?

उत्तर- पोलैंड


3. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग मीट में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर- रजत पदक


4. हाल ही में किसने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ दीर्घकालीन प्रमुख परियोजना समझौता किया है ?

उत्तर- अदानी स्पोर्ट्सलाइन


5. हाल ही में भारत के अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल का कार्यकाल कितने माह बढ़ाया गया है ?

उत्तर- 3 माह



6. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार हर परिवार को फैमिली कार्ड जारी करेंगी ?

उत्तर- उत्तर प्रदेश


7. हाल ही में SEBI ने NSE पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

उत्तर- 7 करोड़


8. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 1 जुलाई


9. हाल ही में सिंगल यूज़ प्लास्टिक बाय बैक योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?

उत्तर- हिमाचल प्रदेश


10. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस बैंक को चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया है ?

उत्तर- एसबीआई



Leave a Comment