22 October latest current affairs in Hindi 2022

Latest Current Affairs in Hindi 2022

सभी परीक्षा से संबंधित प्रश्न मिलते हैं आपको SSC, RAILWAY, MTS, UPSC, BPSC, BANKING

1.हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने सप्ताह का सबसे ख़राब दिन किसे घोषित किया है ?
उत्तर—सोमवार
2.हाल ही में ISRO के ‘आदित्य एल। मिशन’ के प्रधान वैज्ञानिक कौन नामित हुए हैं ?
उत्तर—शंकर सुब्रमन्यम
3.हाल ही में किसने भारत में अपना पहला ‘ग्रीन डेटा सेंटर’ लांच किया है ?
उत्तर—फोन पे
4.हाल ही में हरुन रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे उदार व्यक्ति कौन बने हैं ?
उत्तर—शिव नादर
5.हाल ही में किस देश के रबी खिलाड़ी ‘लियाम हैम्पसन’ का निधन हुआ है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
6.हाल ही में Jio ने हाई स्पीड 5G के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
उत्तर—Nokia
7.हाल ही में UNHRC के विशेष दूत के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय कौन बनीं हैं ?
उत्तर—डॉ KP अश्विनी
8.हाल ही में भारत ने अगली पीढ़ी की अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है ?
उत्तर—ओडिशा
9.हाल ही में किस IIT ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है ?
उत्तर—IIT मद्रास
10.हाल ही में BookMyShow और किस बैंक ने प्ले क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
उत्तर—RBL बैंक
11.हाल ही में ‘आकाश फॉर लाइफ’ अंतरिक्ष सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर—देहरादून
12.हाल ही में ‘राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—21 अक्टूबर
13.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ 3400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की ?
उत्तर—उत्तराखंड
14.हाल ही में एक महीने लंबे काशी तमिल संगम का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
उत्तर—वाराणसी
15.हाल ही में किस देश के गृहमंत्री ‘सएला ब्रेवरमैन’ ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
उत्तर—ब्रिटेन


Leave a Comment