21 October latest Current Affairs in Hindi 2022

Latest Current Affairs in Hindi 2022

सभी परीक्षा से संबंधित प्रश्न मिलते हैं आपको SSC, RAILWAY, MTS, UPSC, BPSC, BANKING

1.हाल ही में जेपी मॉर्गन इंडिया के प्रमुख कौन बने हैं ?
उत्तर—कौस्तुभ कुलकर्णी
2.हाल ही में किसने नई ‘धन वर्षा योजना शुरू की है ?
उत्तर—LIC
3.हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘ए कन्फ्यूज्ड माइंड स्टोरी’ का विमोचन किया है ?
उत्तर—साहिल सेठ
4.हाल ही में U23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मैडल जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
उत्तर—साजन भनवाल
5.हाल ही में ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—20 अक्टूबर
6.हाल ही में भारत सरकार ने किसे रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर—अरमाने गिरिधर
7.हाल ही में भारत व्यापार संवर्धन संगठन के CMD कौन नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर—प्रदीप खरोला
8.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर—UK
9.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ लांच किया है ?
उत्तर—गांधीनगर
10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है ?
उत्तर—तमिलनाडु
11.हाल ही में वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस का 14वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर—मुंबई
12.हाल ही में कौनसी राज्य सरकार सम्पूर्ण टैक्सी उद्योग के लिए एक साझा एप लांच करेगी ?
उत्तर—गोवा
13.हाल ही में किसने ‘भारतीय जन उर्वरक योजना’ शुरू करवाई है ?
उत्तर—नरेंद्र मोदी
14.हाल ही में पांचवें खेलो इंडिया यथ गेम्स कहाँ आयोजित किये जायेंगे ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
15.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ दीसा में नए रणनीतिक हवाई अड्डे का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर—गुजरात


Leave a Comment