जी के टुडे करंट अफेयर्स Gk Today Current Affairs ( 04 November 2022 )

जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी, (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 04 November 2022 )

Gk Today Current Affairs ( जी के टुडे करंट अफेयर्स )
Gk Today Current Affairs ( जी के टुडे करंट अफेयर्स )

हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 04 November 2022 )

प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने बच्चों के अनुकूल पुलिस थानों की घोषणा की है ?

उत्तर—ओडिशा

  • आपदाओं से निपटने के लिए ओडिशा ‘आपदा प्रबंधन योद्धा’ तैयार करेगा
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए पहला कृषि क्रेडिट पोर्टल ‘सफल’लांच किया है
  • ओडिशा सरकार ने ‘संविदा भर्ती’ को समाप्त किया है।
  • अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर में भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक’ का उद्घाटन किया है
  • ओडिशा में हैंगिंग सोलर फेंसिंग लगाई गयी हैं

प्रश्न 2..हाल ही में UGC ने कब ‘भारतीय भाषा दिवस’ मनाने का निर्देश दिया है ?

उत्तर—11 दिसंबर

प्रश्न 3.हाल ही में कौन ‘ट्रैक एशिया कप 2022’ की मेजबानी करेगा ?

उत्तर—केरल

  • 01 नवंबर को केरल का स्थापना दिवस ‘केरल पिरवी दिवस’ के रूप में मनाया गया है
  • केरल के मुख्यमंत्री ने बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों को रोकने के लिए मोबाइल एप लांच किया है
  • केरल सरकार ने ‘महिलाओं के अनुकूल पर्यटन परियोजना’ शुरू की है
  • केरल की पुल्लमपारा पंचायत देश की पहली डिजिटल रूप से साक्षर पंचायत बनीं हैं

प्रश्न 4.हाल ही में किस पैरा मिलिट्री फोर्स’ में पहली बार दो महिला अधिकारियों को IG रैंक पर पदोन्नत किया गया है ?

उत्तर—CRPF

प्रश्न 5.हाल ही में कौनसा भारतीय क्रिकेटर दुनियां का नंबर वन T20I बल्लेबाज बन गया है ?

उत्तर—सूर्य कुमार यादव

प्रश्न 6.हाल ही में किसे भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—अजय सिंह

  • इंडियन बैंक्स एसोसिएशन’ के नए अध्यक्ष एके गोयल चुने गये हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र की वायु परिवहन समिति के अध्यक्ष के रूप में शेफाली जुनेजा को नामित किया गया है
  • भारत सरकार ने अरमाने गिरिधर को रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया है
  • अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के CEO के रूप में अरुण बंसल को नियुक्त किया गया है।

प्रश्न 7.हाल ही में कोलिन्स डिक्शनरी का ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ किसे चुना गया है ?

उत्तर—Permacrisis

प्रश्न 8.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर—मेघालय

  • मेघालय में स्थित मौमलुह गुफा को पहली भारतीय भू विरासत साइट के रूप में मान्यता मिली है
  • “मेघा कयाक महोत्सव 2022′ मेघालय में शुरू हुआ है
  • “मेघालय ने पहली बार ‘मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति’ की घोषणा की है
  • ‘डीपी वहलांग मेघालय के नए मुख्य सचिव बने हैं
  • बांस में रहने वाले चमगादड़ की एक नई प्रजाति मेघालय में मिली है
  • UNESCO की विश्व धरोहर सूची में मेघालय का लिविंग रूट ब्रिज

प्रश्न 9.हाल ही में किसने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट ‘इन्वेस्ट कर्नाटक 2022 का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—नरेंद्र मोदी

  • बेंगलुरु की ‘नम्मा मेट्रो रेल’ ने व्हाट्सएप पर क्यूआर टिकट सेवा शुरू की है
  • 01 नवंबर को कर्नाटक का स्थापना दिवस ‘राज्योत्सव दिवस’ के रूप में मनाया गया है।
  • पुनीत राजकुमार को ‘कर्नाटक रत्न पुरस्कार’ दिया जाएगा
  • कर्नाटक सरकार ने विधानसभा में ‘कन्नड़ भाषा व्यापक विकास विधेयक 2022 पेश किया है

प्रश्न 10.हाल ही में इला भट्ट का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—सामाजिक कार्यकर्ता

प्रश्न 11.हाल ही में किस कंपनी ने भारत का पहली ‘रेस्पोंसिबल स्टील सर्टिफिकेशन’ प्राप्त किया है ?

उत्तर—टाटा स्टील

प्रश्न 12.हाल ही में कौनसा शहर India Chem 2022 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है ?

उत्तर—दिल्ली

प्रश्न 13.हाल ही में FICCI के नए अध्यक्ष कौन चुने गये हैं ?

उत्तर—सुप्रकांत पांडा

प्रश्न 14.हाल ही में किसने सिविल एयर नेविगेशन सेवा संगठन ‘एशिया प्रशांत सम्मेलन’ की मेजबानी की है ?

उत्तर—गोवा

  • अक्टूबर 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा
  • ‘हर घर जल’ प्रमाणन प्राप्त करने वाला पहला राज्य गोवा बना है
  • साओ जोआओ फेस्टिवल गोवा में मनाया गया है।
  • 12वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप गोवा में हुयी है
  • निर्मला सीतारमण ने गोवा में राष्ट्रीय सीमा शुल्क और GST

प्रश्न 15.हाल ही में किस देश ने यूक्रेन में ‘डेमिनिंग ट्रेनिंग प्रोजेक्ट’ शुरू किया है ?

उत्तर—अमेरिका

  • अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
  • अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है
  • अमेरिका का हर्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनियां का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना है
  • अमेरिका में महात्मागांधी के जीवन पर समर्पित ‘गांधी संग्रहालय’ खोला गया है
इसे भी जरूर पढे :-

Leave a Comment