Gk Today Current Affairs ( जी के टुडे करंट अफेयर्स )

Gk today current affairs जी के टुडे करंट अफेयर्स Gk today current affairs in hindiजी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 02 November 2022 )

प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य में स्थित रानीपुर देश का 53वां टाइगर रिजर्व बना है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में तराई हाथी रिजर्व को मंजूरी दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार महिला पीएसी बटालियन के गठन की घोषणा की है

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘सोलर रूफ टॉप प्रोजेक्ट’ शुरू करने का निर्णय लिया है

उत्तर प्रदेश को ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022 मिला है

उत्तर प्रदेश सरकार ‘मातृभूमि योजना पोर्टल’ लांच करेगी

प्रश्न 2.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में स्थित मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया है ?

उत्तर—राजस्थान

प्रश्न 3.स्टील मैन ऑफ़ इंडियन’ के नाम से प्रसिद्ध किस व्यक्ति का निधन हुआ है ?

उत्तर—जमशेद जे ईरान

प्रश्न 4.हाल ही में ‘विश्व शाकाहारी दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—01 नवंबर

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य की ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को स्कॉच पुरस्कार मिला है ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल

भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन कोलकाता में किया जाएगा

अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो की मेजबानी कोलकाता करेगा

एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप कोलकाता में शुरू हुआ है

पश्चिम बंगाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में मुख्यमंत्री को नियुक्त करने का निर्णय लिया है

प्रश्न 6.हाल ही में 01 नवंबर को किस राज्य का स्थापना दिवस ‘राज्योत्सव ‘दिवस’ के रूप में मनाया गया है ?

उत्तर—कर्नाटक

प्रश्न 7.हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक ‘न्यूक्लिरीजेशन ऑफ एशिया’ का विमोचन किया है ?

उत्तर—रेने नाबा

प्रश्न 8.हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ दो हैलीपैड लांच किये हैं ?

उत्तर—लद्दाख

प्रश्न 9.हाल ही में उत्तर प्रदेश के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—ग्रेटर नॉएडा

प्रश्न 10.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है ?

उत्तर—लेबनान

UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं।

उल्फ़ क्रिस्टर्सन स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं

अब्दुल लतीफ राशिद ईराक के नए राष्ट्रपति चुने गये

‘कैप्टन इब्राहिम त्रोरे’ बुर्किना फासो के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं।

चाड के प्रधानमंत्री अलबर्ट पाहिमी पाडके ने इस्तीफा दिया है।

‘कैप्टन इब्राहिम त्रोरे’ बुर्किना फासो के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं।

जियोर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी

प्रश्न 11.हाल ही में SCO शासनाध्यक्षों की 21वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?

उत्तर—डॉ एस जयशंकर

प्रश्न 12.हाल ही में आयी UNHCR की रिपोर्ट के अनुसार दुनियां भर में कितने मिलियन लोग जबरन विस्थापित हैं ?

उत्तर—103

प्रश्न 13.हाल ही में 2022 मैक्सिकन फॉर्मूला चैम्पियनशिप किसने जीती है ?

उत्तर—मैक्स वर्स्टप्पन

प्रश्न 14.हाल ही में कहाँ की नम्मा मेट्रो रेल ने व्हाट्सएप पर क्यूआर टिकट सेवा शुरू की है ?

उत्तर—बेंगलुरु

प्रश्न 15.हाल ही में पूर्वोत्तर का पहला ‘एक्वा पार्क’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?

उत्तर—अरुणाचल प्रदेश


Leave a Comment