gk today current affairs / gk today current affairs in hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स : 29 November 2022

gk today current affairs / gk today current affairs in hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स : 29 November 2022

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 29 November 2022 )

प्रश्न 1.हाल ही में भारत ऑस्ट्रेलिया युद्ध खेल ‘Austra Hind 22’ कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—राजस्थान

भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है

‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा

प्रश्न 2.हाल ही में भारत ने G20 राष्ट्रदूतों के लिए G20 वार्ता कहाँ आयोजित की है ?

उत्तर—अंडमान & निकोबार

प्रश्न 3.हाल ही में द्विवार्षिकं एयर शो एयरो इंडिया 2023 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर—बेंगलुरु

प्रश्न 4.हाल ही में NCC का 74वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—27 नवंबर

प्रश्न 5.हाल ही में अपने सभी जिलों में Jio 5G सेवाएं प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य कौनसा बना है ?

उत्तर—गुजरात

अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है

गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है

जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य बना है

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में ‘मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया है

12वां ‘डिफेंस एक्सपो’ गांधीनगर में हुआ है

प्रश्न 6.हाल ही में 59वीं ABU महासभा की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 7.हाल ही में क्लीन-ए-थॉन का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—गोवा

53वां ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में शुरू हुआ है

गोवा के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है

53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में आयोजित किया जाएगा

गोवा ने सिविल एयर नेविगेशन सेवा संगठन ‘एशिया प्रशांत सम्मेलन’ की मेजबानी की है

अक्टूबर 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा

प्रश्न 8.हाल ही में किस देश ने पहला डेविस कप खिताब जीता है ?

उत्तर—कनाडा

प्रश्न 9.हाल ही में IOA की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनेंगी ?

उत्तर—पीटी ऊमा

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य को अपना पहला जैव विविधता विरासत स्थल मिला है ?

उत्तर—तमिलनडु

तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है

तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है

तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है

Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है

तमिलनाडु की कैबिनेट ने ‘ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने की मंजूरी दी है

प्रश्न 11.हाल ही में भारतीय मुक्केबाजों ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप2022 में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 12.हाल ही में किसन ‘हर घर गंगाजल परियोजना’ का शुभारंभ किया है ?

उत्तर—नीतीश कुमार

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सारण में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया है

बिहार सरकार ने स्कूलों में अनिवार्य खेल पीरियड और ‘नो बैग डे शुरू करने का फैसला किया है

बिहार की खगोलीय वेधशाला को UNESCO की महत्वपूर्ण संकटग्रस्त विरासत वेधशालाओं में शामिल किया गया है

प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य को स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा भारत की पहली एकीकृत रॉकेट सुविधा प्राप्त होगी ?

उत्तर—तेलंगाना

तेलंगाना सरकार ने ‘काटी वेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया है

हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है

तेलंगाना सरकार ने ‘आसरा पेंशन’ शुरू की है

तेलंगाना सरकार अनुसूचित जाति के आरक्षण को 6% से बढाकर 10% करेगी

भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय तेलंगाना में स्थापित होगा

भारत का पहला 3D प्रिंटेड मानव कॉर्निया हैदराबाद में विकसित हुआ है

तेलंगाना में ‘बोनालू महोत्सव’ शुरू हुआ है

तेलंगाना सरकार ने ‘टी हब’ सुविधा खोली है

प्रश्न 14.हाल ही में भारतीय नौसेना ने नया ‘सर्वेक्षण पोत’ लांच किया है उसका नाम क्या है ?

उत्तर—इक्षक

प्रश्न 15.हाल ही में किसने साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंडो पैसिफिक रणनीति शुरू की है ?

उत्तर—कनाडा

कनाडा के कॉफ़ी और बेकरी उत्पादों के मशहूर ब्रांड ‘टिम हॉर्टन्स’ ने भारत में आउटलेट खोले हैं

कनाडा में हैंडगन के कारोबार को सीमित करने के लिए नया विधेयक पेश किया गया है

कनाडा की लेखक रूथ ओजेकी ने 2022 का ‘विमेंस प्राइज फॉर फिक्शन’ जीता है


Leave a Comment