Gk Today Current Affairs / gk today current affairs in hindi / Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी : 28 November 2022
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi : 28 November 2022
gk today current affairs : 28 November 2022
प्रश्न 1.हाल ही में ऑडिट महानिदेशक की भूमिका सृजित करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर—तमिलनडु
- तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है
- तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
- तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है
- Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण: शुरू किया है
प्रश्न 2.हाल ही में भारत कहाँ संयुक्त राष्ट्र के शान्ति अभियानों के लिए हेलीकॉप्टर भेजेगा ?
उत्तर—माली
प्रश्न 3.हाल ही में किसे पेरू के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—बेटस्सी शावेज
- ‘कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है
- स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं है
- गयींइजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं
- लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
- UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं।
- उल्फ़ क्रिस्टर्सन स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं
- अब्दुल लतीफ राशिद ईराक के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं
- ‘कैप्टन इब्राहिम त्रोरे’ बुर्किना फासो के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं।
प्रश्न 4.हाल ही में किसने ‘इंडिया द मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ पुस्तक का विमोचन किया है ?
उत्तर—धर्मेंद्र प्रधान
प्रश्न 5.हाल ही में ऑपरेशन टर्टशील्ड किस देश द्वारा लांच किया गया है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 6.हाल ही में किस दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने मोस्ट पॉपलर फीमेल स्टार का खिताब जीता है ?
उत्तर—सामंथा प्रभु
प्रश्न 7.हाल ही में भारत का पहला नाइट स्काई अभ्यारण्य कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
- भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है
- चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हुआ है
- गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पहाड़ियों को ST का दर्जा देने की घोषणा की है
- जम्मू कश्मीर में श्री नगर में लगभग तीन दशक के बाद पहला मल्टीप्लेक्स खुला है
- जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने 120 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र को समर्पित किया किया है
प्रश्न 8.हाल ही में किस देश की स्टेफनी फ्रापार्ट पुरुषों के FIFA वर्ल्डकप में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं हैं ?
उत्तर—फ्रांस
प्रश्न 9.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन’ का उपाध्यक्ष कौन बना है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 22 लाख किसानों का 14 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ़ किया है ?
उत्तर—राजस्थान
- भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है
- ‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन’ के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा
प्रश्न 11.हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने कहाँ UNESCO इंडिया अफ्रीका हैकथॉन को संबोधित किया है ?
उत्तर—ग्रेटर नोएडा
प्रश्न 12.हाल ही में हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन की मंत्रिपरिषद की22वीं बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?
उत्तर—बांग्लादेश
प्रश्न 13.हाल ही में KVIC के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—विनीत कुमार
- अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है
- 10A की ‘एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया है
- गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना गया है
- ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से उमा शर्मा को सम्मानित किया गया है
प्रश्न 14.हाल ही में पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए ‘डॉ मंगलम स्वामीनाथन राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—विष्णु त्रिपाठी
- ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
- “अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है
- फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
- प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार ए. सेतुमाधवन को एजुथाचन पुरस्कारके लिए चुना गया है
- 2022 के सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार से बारबरा मेटकाफ को सम्मानितकिया गया है
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य में स्वच्छता के मामले में इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था का मसौदा तैयार किया जायेगा ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
- 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा
- उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है
- उत्तर प्रदेश के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन ग्रेटर नॉएडा में किया गया है