gk current affairs in hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा gk current affairs in hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 01 December 2022 )
gk current affairs 2022 in hindi : 01 December 2022
प्रश्न 1.हाल ही में किस देश के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
- ‘ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पारित किया है
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बॉक्सिंग विश्व चैंपियन जॉनी फेमचॉन का निधन हआ है
- ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ‘पिच ब्लैक’ अभ्यास में भारत शामिल हुआ है
- भारत और ऑस्ट्रेलिया ने देहरादून में 9वीं आर्मी टू आर्मी स्टाफ वार्ता
ये भी जरूर पढ़े : 27 September 2022 Current Affairs
प्रश्न 2.हाल ही में मरियम वेबस्टर ने किसे 2022 के लिए वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है ?
उत्तर—Gaslighting
प्रश्न 3.हाल ही में रासायनिक युद्ध के सभी पीडितों के लिए स्मरण दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—30 नवंबर
प्रश्न 4.हाल ही में भारत में मातृ मृत्यु अनुपात घटकर प्रति एक लाख जीवित जन्मों पर कितना हो गया है ?
उत्तर—97
प्रश्न 5.हाल ही में किसे संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त कियागया है ?
उत्तर—प्रीति सूदन
- अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है
- IOA की एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया है
- गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी कोचुना गया है
- ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से उमा शर्मा को सम्मानित किया गया है
- विनीत कुमार ने ‘खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग’ के CEO के रूप मेंकार्यभार संभाला है
प्रश्न 6.हाल ही में 23वें हॉर्नबिल फेस्टिवल की मेजबानी कौन करेगा ?
उत्तर—नागालैंड
प्रश्न 7.हाल ही में किसने ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट के 7वें संस्करण को संबोधित किया है ?
उत्तर—एस जयशंकर
प्रश्न 8.हाल ही में किसे ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है ?
उत्तर—अवनि लेखरा
प्रश्न 9.हाल ही में SEBI ने किसे BSE का नया MD&CEO घोषित कया है ?
उत्तर—सुंदरमण राममूर्ति
ये भी जरूर पढ़े : Jharkhand GK, Jharkhand GK In Hindi
प्रश्न 10.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर—गोवा
- 53वां ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में शुरू हुआ है
- गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है
- 53वां ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में आयोजित किया जाएगा
- गोवा ने सिविल एयर नेविगेशन सेवा संगठन ‘एशिया प्रशांत सम्मेलन’ की मेजबानी की है
प्रश्न 11.हाल ही में भारत ने किस देश को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान की है ?
उत्तर—मालदीव
प्रश्न 12.हाल ही में किस देश की फ़िल्म ‘नारगेसी’ ने IFFI में ICFT यूनेस्को गांधी पदक जीता हैं ?
उत्तर—ईरान
प्रश्न 13.हाल ही में किसे INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त कया गया है ?
उत्तर—लक्ष्मी वेंकटेश
- राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में सूरज भान कोनियुक्त किया गया है
- ONGC के अगले प्रमुख के रूप में अरुण कुमार सिंह को नियुक्तकिया गया है
- नीति आयोग के पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में अरविंद विरमानी की नियुक्त किया गया है
प्रश्न 14.हाल ही में अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपैड कहाँ स्थापित किया है ?
उत्तर—श्रीहरिकोटा
प्रश्न 15. हाल ही में किस राज के मंत्रिमंडल ने मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति को मंजूरी दी है ?
उत्तर—मेघालय
- ‘वांगला महोत्सव’ मेघालय में मनाया गया है
- ‘मेघालय के मुख्यमंत्री ने ‘नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम’ शुरू किया है
- मेघालय में स्थित मौमलुह गुफा को पहली भारतीय भू विरासत साइट के रूप में मान्यता मिली है
- “मेघा कयाक महोत्सव 2022′ मेघालय में शुरू हुआ है