Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 25 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 25 January

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 25 January

प्रश्न 1.हाल ही में 24 जनवरी को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

  • वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
  • 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है
  • उत्तर प्रदेश के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन ग्रेटर नॉएडा में किया गया है
  • उत्तर प्रदेश में स्थित रानीपुर देश का 53वां टाइगर रिजर्व बना है

प्रश्न 2.हाल ही में ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—24 जनवरी

प्रश्न 3.हाल ही में यूथ 20 ग्रुप की पहली बैठक कहाँ आयोजित होगी ?

उत्तर—गुवाहाटी

प्रश्न 4.हाल ही में कहाँ ‘SCO फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 5.हाल ही में ‘ममानी महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?

उत्तर—लद्दाख

  • लद्दाख की ‘रक्तसे कार्पो खुबानी’ को GI टैग मिला है
  • लद्दाख में ‘में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है
  • अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है
  • 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी है
  • सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भारत के पहले ‘सामुदायिक संग्रहालय’ का उद्घाटन लेह (लद्दाख) में हुआ है
  • स्पितुक गुस्टर फेस्टिवल 2022 लद्दाख में हुआ है

प्रश्न 6.हाल ही में किस एअरपोर्ट ने बेस्ट सस्टेनेबल ग्रीन फील्ड एअरपोर्ट का अवार्ड जीता है ?

उत्तर—गोवा एयरपोर्ट

प्रश्न 7.हाल ही में कहाँ ‘100 डेज टू बीट प्लास्टिक’ अभियान शुरू किया गया है ?

उत्तर—दिल्ली

  • साडी महोत्सव ‘विरासत’ नई दिल्ली में शुरू हुआ है
  • सरस फ़ूड फेस्टिवल 2022 का उद्घाटन नई दिल्ली में हुआ है
  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘पोषण उत्सव’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है
  • दिल्ली के उपराज्यपाल ने कम्यूनिटी पुलिसिंग पहल ‘वी केयर’ शुरू की है
  • एशियन वस्त्र सम्मेलन का 9वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित हुआ है
  • अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया नंबर 1 मिशन शुरू किया है
  • स्वर सम्राट फेस्टिवल का 10वां संस्करण नई दिल्ली में शुरू हुआ है

प्रश्न 8.हाल ही में किसे अमूल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—शामलभाई बी पटेल

  • BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
  • रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • ‘BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश की सरकार ने यानोमानी क्षेत्र में मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा की है ?

उत्तर—ब्राजील

प्रश्न 10.हाल ही में IIM अहमदाबाद के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—भरत भास्कर

  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
  • MOIL के ‘अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक’ का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया हैं
  • Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख आलोक सिंह को नामित किया गया हैं
  • परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला कोनियुक्त किया गया हैं

प्रश्न 11.हाल ही में प्रौद्योगिकी और चुनाव अखंडता का उपयोग विषय पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी किसने की है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 12.हाल ही में US राष्ट्रपति ने किसे उत्तर कोरिया के मानवाधिकार राजदूत ‘के रूप में नियक्त किया है ?

उत्तर—जुली टर्नर

  • अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
  • अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
  • अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये है

प्रश्न 13.हाल ही में हिन्दुस्तान यूनीलीवर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पहल के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

उत्तर—UNDP

प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए जल संरक्षण योजना शुरू की है ?

उत्तर—झारखंड

  • 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस मनाया गया
  • बाल विवाह के मामले में सबसे ख़राब स्थिति झारखंड की है
  • ‘खाद्य सुरक्षा एटलस’ वाला तीसरा राज्य झारखंड (बिहार और ओडिशा के बाद बना है
  • झारखंड सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ छात्रवृत्ति समझौता किया है
  • जून माह की रर्बन मिशन डेल्टा रैंकिंग में झारखंड शीर्ष पर रहा है

प्रश्न 15.हाल ही में श्री लंका के ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम का समर्थन करने वाला पहला देश कौनसा बना है ?

उत्तर—भारत

  • 2024 में ‘अंडर 19 वर्ल्डकप’ की मेजबानी श्री लंका करेगा
  • श्री लंका के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला है
  • चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है
  • श्री लंका ने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए लंबा वीजा जारी करने का फैसला किया है

Leave a Comment