Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 24 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 24 January

प्रश्न 1.हाल ही में बिजनेस 20 इंसेप्शन मीटिंग किस राज्य में आयोजित की जा रही है?

उत्तर—गुजरात

  • पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
  • गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
  • अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है
  • गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
  • जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है

प्रश्न 2.हाल ही में किसने गणतंत्र दिवस से पहले ‘ऑप्स अलर्ट’ अभ्यास शुरू किया है ?

उत्तर—BSF

प्रश्न 3.हाल ही में बाजरा पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—बेंगलुरु

प्रश्न 4.हाल ही में किसने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किये हैं ?

उत्तर—द्रौपदी मुर्मू

प्रश्न 5.हाल ही में किसे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—डॉ प्रभा अत्रे

  • अंबिकासुथन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
  • 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
  • राइजिंग स्टार ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
  • ‘अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
  • ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है

प्रश्न 6.हाल ही में ‘पराक्रम दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—23 जनवरी

प्रश्न 7.हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहाँ AMPHEX 2023 मेगा अभ्यास आयोजित किया है ?

उत्तर—आंध्र प्रदेश

  • अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया है
  • ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया है
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश में नए IIFT परिसर का उद्घाटन किया है

प्रश्न 8.हाल ही में किस कंपनी के CEO ‘रीड सेस्टिंग्स’ ने CEO के पद सेइस्तीफा दिया है ?

उत्तर—नेटफ्लिक्स

प्रश्न 9.हाल ही में इंडिया ओपन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में महिला एकल फाइनल किसने जीता है ?

उत्तर—अन सियंग

प्रश्न 10.हाल ही में DGCA का अगला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—विक्रम देव दत्त

  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
  • MOIL के ‘अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक’ का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया हैं
  • Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख आलोक सिंह को नामित किया गया हैं
  • परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया हैं

प्रश्न 11.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘इंडियाज नॉलेज सुप्रीमेसी: द न्यू डॉन’ का विमोचन किया गया है ?

उत्तर—डॉ आश्विन फर्नाडीस

  • मनसुख मंडाविया ने ‘ब्रेकिंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड- 19 वैक्सीन स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है
  • शुभ्रा गुप्ता ने अपनी नई पुस्तक ‘इरफ़ान खान: ए लाइफ इन मूवीज’ की घोषणा की है
  • डॉ एके द्विवेदी के द्वारा लिखित पुस्तक ‘ह्यूमन ऐनाटॉमी’ का विमोचन किया गया है
  • काकी माधव राव ने नई किताब ‘ब्रेकिंग बैरियर’ लिखी है

प्रश्न 12 .हाल ही में G20 पर्यावरण कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी ?

उत्तर—कर्नाटक

  • केंद्र ने कर्नाटक में ‘कलासा बंडूरी परियोजना को मंजूरी दी
  • अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में ‘मेगा डेयरी’ का उद्घाटन किया है
  • कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों’ के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
  • कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है

प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य को देश का पहला हरि राज्य बनाने का लक्ष्य 2025 रखा है ?

उत्तर—21

प्रश्न 14.हाल ही में कौन शूटिंग विश्वकप 2023 के प्रशासक नियुक्त हुए हैं ?

उत्तर—ए. के. सीकरी

  • BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
  • रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य को देश का पहला हरि राज्य बनाने का लक्ष्य 2025 रखा है ?

उत्तर—हिमाचल प्रदेश

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुखाश्रय सहायता कोष लांच किया है
  • हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग बना है
  • हिमाचल प्रदेश में देश के प्रथम मतदाता ‘श्याम शरण नेगी’ ने मतदान किया है
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘हिमकैड’ नाम की एक नई योजना शुरू की है
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस की सहायता के लिए ‘सत्य निष्ठा एप’ लांच किया है

Leave a Comment