हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 26 January
प्रश्न 1.हाल ही में वार्षिक ‘ऑरेंज फेस्टिवल 202.32 कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर—नागालैंडी
- 23वें हॉर्नबिल फेस्टिवल की मेजबानी नागालैंड करेगा
- ‘NeVA’ कार्यक्रम को लागू करने वाला पहला राज्य नागालैंड बना है
- केंद्रीय कृषि मंत्री ने नागालैंड में हनी टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया है
- नागालैंड के मुख्यमंत्री ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है
प्रश्न 2.हाल ही में पहली बार भारत स्टैक डेवलपर सम्मेलन की मेजबानी किसने की है ?
उत्तर—दिल्ली
प्रश्न 3.हाल ही में किस बैंक ने क्रेडिट कार्ड ऑफरिंग प्लेटफ़ॉर्म स्वाइपअप लांच किया है ?
उत्तर—AU स्माल फाइनेंस
प्रश्न 4.हाल ही में कौनसा देश जैविक खेती में विस्तार करने वाले शीर्ष 3 देशों में शामिल हुआ है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 5.हाल ही में कौनसा देश भविष्य के मंगल अभियानों के लिए परमाणु इंजन का परीक्षण करेगा ?
उत्तर—अमेरिका
- अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
- अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
- अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है
- अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये है
प्रश्न 6.हाल ही में किसने पहले वाणिज्य तेल उत्पादन ड्रिलिंग कार्यक्रम का अनावरण किया है ?
उत्तर—युगांडा
प्रश्न 7.हाल ही में टाटा ट्रस्ट का CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—सिद्धार्थ शर्मा
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
- पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
प्रश्न 8.हाल ही में बालकृष्ण दोशी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—आर्किटेक्ट
प्रश्न 9.हाल ही में जारी ICC रैंकिंग में नंबर वन ODI टीम कौनसी बनीं है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य ने 25 जनवरी को अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर—हिमाचल प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुखाश्रय सहायता कोष लांच किया है
- हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग बना है
- हिमाचल प्रदेश में देश के प्रथम मतदाता ‘श्याम शरण नेगी’ ने मतदान किया है
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘हिमकैड’ नाम की एक नई योजना शुरू की है
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस की सहायता के लिए ‘सत्य निष्ठा एप’ लांच किया है
प्रश्न 11.हाल ही में उत्तर भारत की सबसे बड़ी तैरती हुयी सौर परियोजना का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर—चंडीगढ़
प्रश्न 12.हाल ही में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—25 जनवरी
प्रश्न 13.हाल ही में ग्रुप ऑफ़ इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी की 10वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
उत्तर—नितिन गणकरी
प्रश्न 14.हाल ही में ICC मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ ईयर 2022 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय कौन बने हैं ?
उत्तर—ऋषभ पंत
प्रश्न 15.हाल ही में न्यायमूर्ति सवीना को किस राज्य के हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश नियुक्त गया है ?
उत्तर—हिमाचल प्रदेश
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- MOIL के ‘अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक’ का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया हैं
- Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख आलोक सिंह को नामित किया हैं
- परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया हैं
- पीटी ऊषा को संसद के ऊपरी सदन में उपाध्यक्ष के पैनल में नामित किया गया हैं