Current Affairs 2023 In Hindi 31 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 31 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 31 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

MP GK
मध्य प्रदेश जीके मध्य प्रदेश जीके मध्य प्रदेश जीके इन हिंदी

प्रश्न 1.हाल ही में किसने ‘राजस्थान हाईकोर्ट’ के मुख्य न्यायधीश कौन बने है ?

उत्तर—ज. ऑगस्टीन जॉर्ज

अमरदीप सिंह अजला को भारतीय सेना का नया MGS नियुक्त किया गया है

IDBI बैंक बोर्ड ने जयकुमार S पिल्लई को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

टाटा कैमिकल्स ने आर मुकुंदन को अपने MD&CEO के रूप में नियुक्त किया

प्रश्न 2.हाल ही में स्पिक मैके के 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर—नागपुर

प्रश्न 3.हाल ही में सरकार ने अटल भूजल योजना को कब तक बढ़ाया है ?

उत्तर—2027

प्रश्न 4.हाल ही में कहाँ के राष्ट्रपति ने नए सख्त समलैंगिक विरोधी क़ानून को मंजूरी दी है ?

उत्तर—युगांडा

प्रश्न 5.हाल ही में IPL 2023 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन का अवार्ड किसने जीता है ?

उत्तर—यशस्वी जयसवाल

प्रश्न 6.हाल ही में आजीवन सीखने के अवसर पैदा करने पर भारत और कौनसा देश सहमत हुए हैं ?

उत्तर—सिंगापुर

प्रश्न 7.हाल ही में किसे विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाहरी लेखा परीक्षक चुना गया है ?

उत्तर—गिरीश चन्द्र मुर्मू

आर दिनेश को 2023-24 के लिए CII अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया

सुमन शर्मा ने UPSC सदस्य के रूप में शपथ ली है

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ के नए चेयरपर्सन हर्ष जैन बने हैं

S वैद्यनाथन को मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया

बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष के रूप में डॉ के गोविंदराज को चुना गया

प्रश्न 8.हाल ही में कहाँ खीर भवानी मेला आयोजित किया गया है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

डल झील में एलीगेटर गार मछली पायी गयी है

भारत का पहला केवल स्टे रेल ब्रिज (अंजी खड्ड) जम्मू कश्मीर में बनकर तैयार हुआ है

मनोज सिन्हा ने जम्मू में ‘ट्यूलिप गार्डन’ का उद्घाटन किया

एरेटर कम डांसिंग फाउंटेन’ का उद्घाटन श्रीनगर में किया गया

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जम्मू कश्मीर में खुलेगा

जम्मू कश्मीर में डोड़ा में सबसे ऊंचा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज लगाया

प्रश्न 9.हाल ही में ज्योति याराजी ने टी- मीटिंग 2023 एथलेटिक्स मीट में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने नई आवास योजना की घोषणा की है ?

उत्तर—ओडिशा

ओडिशा के कपिलेश्वर मंदिर को ASI की संरिक्षित स्मारकों की सूची में शामिल किया जा रहा है

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्टेट डैशबोर्ड और CM डैशबोर्ड लांच किया

काँध जनजाति द्वारा ओडिशा में ‘बिहान मेला’ मनाया गया है

ओडिशा सरकार ने ‘आदर्श कॉलोनी पहल’ लांच की है

बिहार के बाद ओडिशा में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है

प्रश्न 11.हाल ही में किसने उत्सर्जन कम करने के लिए इथेनॉल डीजल मिश्रण विकसित किया है ?

उत्तर—BPCL

इसे भी पढ़ें 17 May Current Affairs

प्रश्न 12.हाल ही में भारत को कहाँ दूसरी जलविद्युत परियोजना स्थापित कर की मंजूरी मिली है ?

उत्तर—नेपाल

भोटो जात्रा उत्सव नेपाल में मनाया गया है

नेपाल में 2025 को विशेष पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा

ACC मेंस प्रीमियर कप’ नेपाल ने जीता है

नेपाल में ‘जीतगढ़ी पर्व मनाया गया है

नारायण प्रसाद सऊद ने नेपाल के नए विदेशमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है

प्रश्न 13.हाल ही में SBI की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?

उत्तर—7.1%

प्रश्न 14.हाल ही में ‘गोवा राज्य दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—30 मई

प्रश्न 15.हाल ही में किसने 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का तीसरा संस्करण उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में ‘नाथ कॉरिडोर’ विकसित होगा

कन्नौज में इंटरनेशनल अरोमा पार्क का फेज-1 पूरा हुआ

लखनऊ में नया फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टिट्यूट स्थापित किया जाएगा

ये भी पढ़े Current Affairs 2023


Leave a Comment