दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 25 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.किस मंत्रालय ने डिजीक्लेम मॉड्यूल लॉन्च किया है ?
उत्तर—कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नई दिल्ली में राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टस (NCIP) डिजीटल दावा निपटान मॉडयूल ‘डिजीक्लेम’ लॉन्च किया इसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के दायरे में लॉन्च किया गया था
प्रश्न 2.गणित के लिए एबेल पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया है ?
उत्तर—लुइस कैफेरेली
- लुइस कैफेरेली “आंशिक अंतर समीकरण के विशेषज्ञ हैं
- एबेल पुरस्कार:Abel Prize:
- यह पहली बार 2003 में सम्मानित किया गया था
- पुरस्कार समारोह ओस्लो विश्वविद्यालय में आयोजित होता है
प्रश्न 3.हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने ‘ऑनलाइन जुए के खिलाफ विधेयक’ को फिर से अपनाया है ?
उत्तर—तमिलनाडु
प्रश्न 4.हाल ही में किसने ए मैटर ऑफ़ द हार्ट एजुकेशन इन इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी है ?
उत्तर—अनुराग बेहर
प्रश्न 5.इन्वेस्ट इंडिया का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—मनमीत के नांदा
प्रश्न 6.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ वन वर्ल्ड TB समिट को संबोधित किया है ?
उत्तर—वाराणसी
प्रश्न 7.किस पड़ोसी देश ने चीन की मदद से अपना पहला पनडुब्बी बेस शुरू किया है ?
उत्तर—बांग्लादेश
- इसका नाम ‘BNS शेख हसीना’ है
- सबमरीन बेस की लागत :- 1.21 अरब डॉलर
- क्षमता :- 6 पनडुब्बी और 8 युद्धपोतों की तैनाती
- बंगाल की खाड़ी में यह बेस इमर्जेंसी में पनडुब्बियों की सुरक्षित और तेज आवाजाही में भी मदद करेगा इसे भारत के लिए चिंता के तौर पर देखा जा रहा है
- 2016 में शी जिनपिंग ने बांग्लादेश का दौरा किया था इस यात्रा के बाद बांग्लादेश ने चीन से 2 सबमरीन खरीदी थी
प्रश्न 8.हाल ही में किसने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ‘सागर मंथन’ लांच किया है ?
उत्तर—सर्बनंद सोनोवाल
प्रश्न 9.सूरत की अदालत ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को कितने साल की सजा सुनाई है ?
उत्तर—2 साल
- राहुल ने कोर्ट में अपना पक्ष भी रखा उनके वकील के मुताबिक, “राहुल ने कहा कि बयान देते वक्त मेरी मंशा गलत नहीं थी। मैंने तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी
- IPC की धारा 499 – कोई व्यक्ति अगर किसी दूसरे के बारे में कोई ऐसा लांछन लगाता है, जिससे दूसरे व्यक्ति की ख्याति की अपहानि हो, वो मानहानि कहलाता है।
प्रश्न 10.यूनेस्को की रिपोर्ट के अनुसार कितने प्रतिशत आबादी के पास सुरक्षित पेयजल नहीं है ?
उत्तर—26%
प्रश्न 11.हाल ही में भारत और किस देश ने अरब सागर में संयुक्त अभ्यासं ‘कोंकण’ आयोजित किया है ?
उत्तर—UK
प्रश्न 12.अरुधरा क्या है जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है ?
उत्तर—मध्यम शक्ति रडार
- रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ 3,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए
- पहला अनुबंध भारतीय वायु सेना के लिए मध्यम शक्ति रडार (MPR) ‘अरुधरा’ के लिए है
- दोनों परियोजनाएं बाप इंडियन-IDMM (स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) श्रेणी के अंतर्गत हैं
प्रश्न 13.हाल ही में इंडियाकास्ट ने किसे चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर—पीयूष गोयल
प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य युवा नीति और युवा पोर्टल का अनावरण किया है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
प्रश्न 15.भारत और किस देश की नेवी के बीच ने अरब सागर में समुद्री अभ्यास ‘कोंकण’ आयोजित हुआ है ?
उत्तर—यूनाइटेड किंगडम
- भारत और ब्रिटेन के बीच अन्य अभ्यास
- इंद्रधनुष (वायु सेना अभ्यास)
- ‘अजेय वारियर’ (संयुक्त सैन्य अभ्यास)
- शाहीन चीन और पाकिस्तान