Current Affairs 2023 In Hindi 24 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 24 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में G20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग का आयोजन कहाँ हुआ है ?

उत्तर—असम

  • अनुम सरकार ने मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
  • असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी

प्रश्न 2.सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2022 में सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बने हैं ?

उत्तर—रणवीर सिंह

प्रश्न 3.भारत ने कब तक ‘ग्लोबल हब फॉर ग्रीन शिप’ निर्माण का लक्ष्य रखा है ?

उत्तर—2030

प्रश्न 4.हाल ही में किसने नई दिल्ली में वैदिक विरासत पोर्टल का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—अमित शाह

प्रश्न 5.हाल ही में कहां पर “घोड़े जात्रा” महोत्सव मनाया गया ?

उत्तर—नेपाल

  • नेपाल :- राजधानी काठमांडू, राष्ट्रपति राम चंद्र पैडोल, उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल, मुद्रा नेपाली रुपया

प्रश्न 6.हाल ही में किसने ‘कॉल बिफोर यू डिंग’ ऐप लॉन्च किया ?

उत्तर—नरेंद्र मोदी

प्रश्न 7.प्रधानमंत्री मोदी ने ITU एरिया ऑफिस एंड इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन कहां किया ?

उत्तर—दिल्ली

प्रश्न 8.हाल ही में किसे केरल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “केरल ज्योति” से सम्मानित किया गया ?

उत्तर—MT वासुदेवन

प्रश्न 9.हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा किसे विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय कलाकार नामित किया गया ?

उत्तर—द वीकेंड

प्रश्न 10.एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कहां लांच किया गया है ?

उत्तर—उत्तराखंड

  • एशिया का सबसे बड़ा 4-मीटर इंटरनेशनल तिक्रिड मिरर टेलीस्कोप उत्तराखंड के देवस्थल में लॉन्च किया गया है
  • उद्घाटन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया है
  • वेधशाला गहरे आकाश का पता लगाएगी, अंतरिक्ष मलबे तक की वस्तुओं का वर्गीकरण करेगी

प्रश्न 11.हाल ही में सरबजोत सिंह ने ISSF विश्वकप में पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 12.भारत में महिला और पुरुष 2022 रिपोर्ट के अनुसार 2036 तक भारत का लिंगानुपात कितना होगा ?

उत्तर—952

प्रश्न 13.हाल ही में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में भारत में पहले स्थान पर कौन है ?

उत्तर—IIT बॉम्बे

प्रश्न 14.एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का का खिताब किसने जीता है ?

उत्तर—पंकज आडवाणी

प्रश्न 15.Qs वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT बॉम्बे को भारत में कौनसा स्थान मिला है ?

उत्तर—पहला


Leave a Comment