Current Affairs 2023 In Hindi 26 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 26 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में जारी DGCA रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट किस देश में है ?

उत्तर—भारत

  • DGCA रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत में हैं.
  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा 24 मार्च 2023 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 15% पायलट महिलाएं हैं। जोकि वैश्विक औसत 5% का तीन गुना हैं।
  • 1989 में, निवेदिता भसीन दुनिया की सबसे कम उम्र की वाणिज्यिक एयरलाइन कप्तान बानीं थी

प्रश्न 2.हाल ही में अभय छजलानी का निधन हो गया इनका संबंध किस क्षेत्र से था ?

उत्तर—पत्रकार

प्रश्न 3.उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय कहां खुलेगी ?

उत्तर—हल्द्वानी

प्रश्न 4.हाल ही में 2023 का एबेल पुरस्कार किसने जीता ?

उत्तर—लुइस कैफरेली

प्रश्न 5.हाल ही में अजन्मे बच्चे का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—25 मार्च

  • अभ्यास’ला परोस’ के तीसरे संस्करण का आयोजन भारत के द्वारा किया गया है
  • भारत के द्वारा हिंद महासागर क्षेत्र में TROPEX 2023 अभ्यास आयोजित किया गया है

प्रश्न 6.हाल ही में AHF एथलीट एंबेसडर के रूप में किसे चुना गया ?

उत्तर—सलीमा टेटे

प्रश्न 7.हाल ही में भारतीय थल सेना और वायु सेना ने पूर्वोत्तर में LAC के पास कौन सा अभ्यास आयोजित किया ?

उत्तर—वायु प्रहार

  • भारतीय थल सेना और वायु सेना ने पूर्वोत्तर में LAC के पास ‘वायु प्रहार’ अभ्यास का संचालन किया।
  • भारतीय थल सेना और वायु सेना ने संयुक्त रूप से LAC के पास एक मल्टी डोमेन एयर-लैंड अभ्यास वायु प्रहार का आयोजन किया।
  • इस अभ्यास में भारतीय थलसेना (Indian Army), भारतीय वायुसेना (Indian Airforce), और CRPF शामिल थी.

प्रश्न 8.हाल ही में निर्मला सीतारमण ने कहां पर वित्त विधेयक 2023 पारित किया ?

उत्तर—लोकसभा

  • लोकसभा में बिना किसी चर्चा के वित्त विधेयक 2023 पारित किया गया
  • किसके द्वारा निर्मला सितारमण
  • लक्ष्य रखता है और दूसरा प्रस्ताव GST एपीलेट ट्रिब्यूनल की स्थापना का आह्वान करता है।
  • Note :- अनुच्छेद 110 के अनुसार वित्त विधेयक लोकसभा का विशेषाधिकार है इसे केवल लोकसभा में ही पारित किया जाता है.

प्रश्न 9.गॉर्डन मूर का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया इनका संबंध के क्षेत्र से था ?

उत्तर—अमेरिकी इंजीनियर और उद्यमी

प्रश्न 10.विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिये पहला गोल्ड किसने जीता ?

उत्तर—नीतू घंघस

  • IBA World Boxing Championships 2023
  • आयोजन नई दिल्ली,
  • क़ब 15-26 मार्च 2023
  • नीतू धंघस ने भारत के लिये अपना पहला GOLD जीता
  • नीतू घणघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। नीतू ने मंगोलिया की लुत्साइखान को मात दी है
  • स्वीटी बूरा ने भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में चीन की लिना बोंग को हराया।

प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य सरकार की विधानसभा ने ऑनलाइन जुए पर प्रतिबन्ध संबंधी विधेयक को 23 मार्च को सर्वसम्मति से पुनः पारित कर दिया ?

उत्तर—तमिलनाडु

प्रश्न 12.हाल ही में किसे असम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—डॉन सैकिया

प्रश्न 13.हाल ही में पूर्व विश्व कप विजेता मेसुत ओजिल ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया ये किस देश के फुटबॉलर है ?

उत्तर—जर्मनी

प्रश्न 14.हाल ही में तमिलनाडु के किस जिले में उसका 18वां वन्यजीव अभ्यारण्य खोला गया ?

उत्तर—इरोड

  • इरोड में तमिलनाडु का 18वां वन्यजीव अभयारण्य खुला
  • यह अभयारण्य एरोड जिले के अंथियूर और गोबिचेट्टपालयम तालुकों में 80,567 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करता है.

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुरू की है ?

उत्तर—छत्तीसगढ़

  • विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है
  • छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी अब पुरानी, नई पेंशन योजना में से एक का चयन कर सकते हैं
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है

Leave a Comment