दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 09 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 09 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में अडानी पॉवर लिमिटेड ने किस देश में बिजली सप्लाई शुरू की है ?
उत्तर—बांग्लादेश
बांग्लादेश ने अपना पहला सबमरीन बेस शुरू किया है
मोहम्मद शाहबुद्दीन बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति बनेंगे
प्रश्न 2.ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के महिला वर्ग की विजेता कौन है ?
उत्तर—आर्य सवलिका
प्रश्न 3.स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में कौन शीर्ष पर है ?
उत्तर—पंचगणी
प्रश्न 4.हाल ही में सरकार ने कहाँ ‘उन्नत गुरुत्वाकर्षण तरंग डिटेक्टर’ बनाने की मंजरी दी है ?
उत्तर—महाराष्ट्र
‘सरकार ने लातूर में स्टैच्यू ऑफ नॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी है
नागपुर में भिखारी मुक्त शहर पहल शुरू की गयी
-महाराष्ट्र चौथी ‘महिला नीति’ पेश करेगा
पहली बार महिला प्रीमियर लीग नवी मुंबई में शुरू हुयी है
‘तीन दिवसीय ‘एलोरा अजंता अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव’ औरंगाबाद में हुआ है
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ‘दिव्य कला मेला का आयोजन मुंबई में किया गया है
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित पर्यटक नाव लांच की गयी है ?
उत्तर—केरल
NGT ने रामसर स्थलों की सुरक्षा में विफल रहने पर केरल पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है
केरल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘केरल ज्योति’ से एम टी वासुदेवन नायर को सम्मानित किया गया
केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील के रूप में राज्य की बार काउंसिल में पद्मा लक्ष्मी नामांकित हुयी हैं
प्रश्न 6.पांचवें खेलो यूथ गेम्स 2023 में मेजबान राज्य पदक तालिका में कौनसे स्थान पर है ?
उत्तर—तीसरा
प्रश्न 7.नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है ?
उत्तर—बीवीआर सुब्रमण्यम
प्रश्न 8.हाल ही में ख़बरों में रहा ‘सी लैम्प्रे’ का संबंध किस प्रजाति से है ?
उत्तर—मछली
प्रश्न 9.G-20 के 2023 में कौनसे सत्र की मेजबानी भारत कर रहा है ?
उत्तर—18वा
प्रश्न 10.हाल ही में लगातार छठे महीने भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता कौन बना है ?
उत्तर—रूस
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश की स्पेस कंपनी ‘स्पेस पायनियर’ ने तियानलोंग-2 राकेट का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर—चीन
स्वनिर्मित अरबपतियों में चीन शीर्ष पर रहा है
चीन की संसद में नए प्रीमियर के रूप में ली कियांग को नामित किया गया है
चीन ने संचार उपग्रह झोंगशिंग 26 का प्रक्षेपण किया है
प्रश्न 12.हाल ही में एप्पल इंक कहाँ अपना पहला भारतीय स्टोर खोलने की घोषणा की है ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 13.हाल ही में किस संस्था के अध्यक्ष अजय बंगा को चुना गया है ?
उत्तर—विश्व बैंक
प्रश्न 14.आईसीसी अंडर-19 T-20 महिला विश्व कप पहली बार कहां आयोजित किया गया ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 15.हाल ही में टायर निर्माताओं के संगठन ATMA के नए अध्यक्ष कौन चुने गये हैं ?
उत्तर—अंशुमान सिंघानियां
एक्सिस सिक्योरिटीज का नया MD&CEO प्रणव हरिदासन को नियुक्त किया गया
NDTV ने वृ के सिन्हा को गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया