Current Affairs 2023 In Hindi 08 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 08 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 08 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का निधन हुआ है ?

उत्तर—झारखंड

  • झारखंड के मुख्यमंत्री ने रोजगार पंजीकरण के लिए ‘झरनीयोजना पोर्टल लांच किया
  • बाल विवाह के मामले में सबसे खराब स्थिति झारखंड की है

प्रश्न 2.फ्रांस के किस शहर में रेंटल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ?

उत्तर—Paris

  • पेरिस के लोगों ने शहर में किराये के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किया है
  • जनमत संग्रह में 90 फीसदी वोट बैटरी से चलने वाले उपकरणों पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में पड़े
  • कई लोगों के घायल होने और ई-स्कूटर पर मारे जाने के कारण जनमत संग्रह कराया गया है

प्रश्न 3.दुनिया का नौवा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन बना है ?

उत्तर—इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली

  • दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) साल 2022 में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में नौवें स्थान पर रहा है
  • इन आंकड़ों को एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने जारी किया है
  • ये हैं दुनिया के 3 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट
  • हासफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • डलास फोर्ट वर्ध एयरपोर्ट
  • डेनवर एयरपोर्ट

प्रश्न 4.काजीरंगा में गज उत्सव का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर—दौपदी मुर्मू

प्रश्न 5.हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहाँ दो दिवसीय ‘गज उत्सव’ का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—असम

प्रश्न 6.विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर—7 अप्रैल

  • हाल ही में मनाए गए प्रमुख दिवस और थीम
  • विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (IDSDP): 6 अप्रैल
  • थीम :- “स्कोरिंग फॉर पीपल एंड द प्लैनेट
  • राष्ट्रीय समुद्री दिवस: 5 अप्रैल

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहली महिला सहकारी निधि ‘महिला निधि’ शुरू की है ?

उत्तर—राजस्थान

प्रश्न 8.हाल ही में किसे 2023 के लिए TIME 100 रीडर पोल का विजेता चुना गया है ?

उत्तर—शाहरुख़ खान

प्रश्न 9.हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—बर्नार्ड अर्नोल्ड

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य के ‘नागरी दुबराज चावल’ को GI टैग मिला है ?

उत्तर—छत्तीसगढ़

प्रश्न 11.पोलैंड के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ़ द व्हाइट ईगल से किसे सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—वलोडिमिर ज़ेलेंस्की

प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य में भगवान हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है ?

उत्तर—गुजरात

प्रश्न 13.नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन बने हैं ?

उत्तर—कलिकेश नारायण सिंह देव

  • कलिकेश नारायण सिंह देव ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है
  • उन्होंने रनिंदर सिंह का स्थान लिया है
  • रनिंदर सिंह NRAI के 12 साल अध्यक्ष रहे हैं

प्रश्न 14.प्रसिद्ध मर्चा चावल किस राज्य से संबंधित है जिसे हाल ही में जी GITAG प्रदान किया गया है ?

उत्तर—बिहार

प्रश्न 15.हाल ही में किसने ‘राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है ?

उत्तर—कलिकेश नारायण


Leave a Comment