Current Affairs 2023 In Hindi 10 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 10 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 10 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.IPL में सबसे उम्रदराज विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने ?

उत्तर—अमित मिश्रा

प्रश्न 2.हाल ही में किस देश को 2023 फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करने से हटाया गया ?

उत्तर—पेरू

पेरू को 2023 फीफा अंडर 17 विश्व कप की मेजबानी से हटाया गया

FIFA ने पेरू फुटबॉल फेडरेशन से बातचीत के बाद 2023 के पेरू के होस्टिंग अधिकारों को वापस ले लिए

फीफा U-17 विश्व कप फुटबॉल का एक द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, जिसे फीफा साल से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जाता है।

FIFA ने फिर से टूर्नामेंट के लिए एक नया बिडिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है

FIFA :- स्थापना – 1904 (पेरिस), मुख्यालय ज्यूरिख, अध्यक्ष गियानी इन्फेन्टिनी

प्रश्न 3.किस अंतरिक्ष एजेंसी ने बृहस्पति ग्रह के उपग्रहों का पता लगाने के लिये JUICE मिशन लांच किया ?

उत्तर—ESA

प्रश्न 4.हाल ही में किस देश ने पानी के भीतर परमाणु हमला करने वाले ड्रोन हैइल 2′ का परीक्षण किया है ?

उत्तर—उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने हासोंग-15 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया है

उत्तर कोरिया ने हासोंग-17 या मोस्टर मिसाइल लांच की

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य में Food Conclave 2023 आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर—तेलंगाना

तेलंगाना सरकार ने Lake Development Program जारी किया

तेलंगाना में समता कुंभ शुरू हुआ है

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के रूप में अंजनी कुमार ने पदभार ग्रहण किया

तेलंगाना में नीम के पेड़ों की पत्तियां डाइबेक रोग से प्रभावित पाई गयीं

तेलंगाना सरकार ने ‘कांटी बेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया

प्रश्न 6.हाल ही में किसने वायु प्रदूषण निगरानी यंत्र ‘TEMPO’ लांच किया है ?

उत्तर—NASA

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के “बसोहली पेंटिंग” को GI टैग दिया गया ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

प्रश्न 8.हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं ?

उत्तर—इंडियन बैंक

प्रश्न 9.हाल ही में किस राज्य सरकार की टीएन रीच पहल जल्द ही 80+ अप्रयुक्त हैलीपैड का उपयोग करेगी ?

उत्तर—तमिलनाडु

अशोक लेलैंड ने तमिलनाडु में ऑल वीमेन प्रोडक्शन लाइन’ लांच की

भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट चेंगलपट्ट (तमिलनाडु) में लांच किया गया है

समिलनाडु के मुख्यमंत्री ने घुघुमई पेन योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की

RTI जवाबदेही में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा

तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरि तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की

प्रश्न 10.हाल ही में UK की रॉयल एयर फोर्स के वारंट ऑफिसर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—सबबी सुब्रमन्यम

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने केनिची उमेदा को नया MD नियुक्त किया है

‘टाटा पॉवर’ ने प्रवीर सिन्हा को MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है

एक्सिस सिक्योरिटीज का नया MD&CEO प्रणव हरिदासन को नियुक्त किया गया

प्रश्न 11.हाल ही में भारत सरकार ने पेंशन बढ़ाने के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया ?

उत्तर—4

पेंशन लाभ बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने 4 सदस्यीय समिति का गठन किया

भारत सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत सरकारी कर्मचारियों के पेंशन लाभों

को बढ़ाने के तरीकों की खोज करने के लिए एक समिति गठित की है।

इस समिति का अध्यक्ष वित्त सचिव (1st) होगा. इसके तीन और सदस्य

प्रश्न 12.हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहाँ ‘गो ग्रीन, गो आर्गेनिक कवर जारी किया है ?

उत्तर—सिक्किम

भुमचू उत्सव’ सिक्किम में संपन्न हुआ है

सिक्किम के मुख्यमंत्री ने “मेरो रुख मेरो संतति’ नामक पहल शुरू की

सिक्किम सरकार ने अम्मा और बहिनी योजना की पहल की है

सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री वी वी गुरुंग का निधन हुआ है

16 मई को सिक्किम स्थापना दिवस मनाया जाता है

प्रश्न 13.हाल ही में किसने महिलाओं और बुजुगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए मोबाइल ऐप भोरोक्सा” का शुभारंभ किया ?

उत्तर—द्रौपदी मुर्मू

प्रश्न 14.हाल ही में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास “ओरियन 2023” कहां पर आयोजित किया गया ?

उत्तर—फ्रांस

प्रश्न 15.हाल ही में चीन के युआन ने किस देश में सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा के रूप में डॉलर की जगह ली है ?

उत्तर—रूस

FATF ने रूस की सदस्यता रद्द की है

06 माह से लगातार भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता रूस बना है

FY 2023 में रूस भारत के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना

रूस भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है

रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है


Leave a Comment