Current Affairs 2023 In Hindi 04 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

Current Affairs 2023 In Hindi 04 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 04 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.NASA के नए मून टू मार्स मिशन का प्रमुख किस भारतीय मूल के व्यक्ति को बनाया गया ?

उत्तर—अमित क्षत्रिय

प्रश्न 2.नेत्रहीनता रोकथाम सप्ताह कब से कब तक मनाया जाता है ?

उत्तर—१ से ७ अप्रैल

  • दूर दृष्टि दोष – इस रोग से ग्रसित व्यक्ति को दूर की वस्तु दिखाई पढ़ती है, परंतु निकट की वस्तु दिखाई नहीं पड़ती है

प्रश्न 3. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘कोटिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुग़ल इंडिया एंड द ओरिजिंस ऑफ एम्पायर’ का विमोचन हुआ है ?

उत्तर—नंदिनी दास

  • वाणी त्रिपाठी ने अपनी पहली पुस्तक ‘Why Can’t Elephants.he Red लिखी है
  • या चटर्जी एंड मिडिल ऑफ द नोड सिनेमा’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है इसे अनिरुद्ध भट्टाचार्य ने लिखा है
  • ‘फूलगे’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है इसे लेखनाथ छेत्री ने लिखा है डॉ S.A. हसन के द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘वॉर एंड वुमेन’ का विमोचन किया

प्रश्न 4.अंजलि शर्मा का संबंध किस राज्य से है जिन्होंने माउंट किलिमंजारो पर फतह हासिल की है ?

उत्तर—हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 5.किस राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी ने 11वी वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया है ?

उत्तर—मध्य प्रदेश

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

प्रश्न 6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजरी दी है ?

उत्तर—राजस्थान

  • दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान में बनेगा
  • भारत की पहली व्यवहार प्रयोगशाला जयपुर में स्थापित की जायेगी
  • MSME औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन कोटा में हुआ
  • 8वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस जयपुर में आयोजित की गयी

प्रश्न 7.सारा थॉमस का निधन हो गया है वह कौन थी ?

उत्तर—उपन्यासकार

प्रश्न 8.हाल ही में मियामी ओपन 2023 का खिताब किसने जीता?

उत्तर—डेनियल मेदवेदेव

प्रश्न 9.हाल ही में नौसेना के नए उपप्रमुख कौन बने हैं ?

उत्तर—संजय जसजीत सिंह

  • टाटा पॉवर’ ने प्रवीर सिन्हा को MD&CEO के रूप में नियुक्त किया
  • Hero MotoCorp का CEO निरंजन गुप्ता को नियुक्त किया गया है एक्सिस सिक्योरिटीज का नया MD&CEO प्रणव हरिदासन को नियुक्त किया गया
  • NDTV ने यूके सिन्हा को गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के CMD के रूप में ललित कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है

प्रश्न 10.वार्षिक बैस्टिल डे परेड में अतिथि के रूप में PM नरेंद्र मोदी जी को किस देश ने आमंत्रित किया है ?

उत्तर—रूस

  • फ्रांस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जुलाई में वार्षिक बैस्टिल डे परेड में अतिथि के रूप में पेरिस आने के लिए आमंत्रित किया है
  • फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस, बैस्टिल दिवस के रूप में भी जाना जाता है यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है
  • 14 जुलाई 1789 को बैस्टिल के पतन को व्यापक रूप से फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत माना जाता है

प्रश्न 11.हाल ही में किसने रियूजेबल लॉन्च वाहन मिशन “RLV LEX” को सफलता पूर्वक पूरा किया ?

उत्तर—इसरो

प्रश्न 12.पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और MD कौन नियुक्त किए गए हैं ?

उत्तर—राजीव के. मिश्रा

प्रश्न 13.हाल ही में दुनिया की पहली तरल हाइड्रोजन संचालित नौका ‘MF हाइड्रा’ कहां पर चालू की गई ?

उत्तर—नावें नॉर्वेजियन

  • जायें में दुनिया की पहली तरल हाइड्रोजन संचालित वीका “MF हाईड्रा” लांच की गयी.
  • नॉर्वेजियन कंपनी (Norled ने दुनिया की पहली फेरी का सफलतापूर्वक लॉन्च किया है जो तरल हाइड्रोजन (liquid hydrogen) पर चलती है

प्रश्न 14.हाल ही में कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-2023’ का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया ?

उत्तर—10 वीं

प्रश्न 15.हाल ही में किस देश ने अंग्रेजी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की ?

उत्तर—इटली

  • इटली में ऑफिसियल कार्यों में अंग्रेजी भाषा प्रतिबंधित करने के लिये बिल लाया गया.
  • इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी ने नया कानून पेश किया है
  • जिसमें सरकारी संचार में किसी भी विदेशी भाषा, विशेष रूप से अंग्रेजी का उपयोग करने पर 100,000 यूरो तक का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है।
  • यह आधिकारिक दस्तावेजीकरण में अंग्रेजी के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाता है, जिसमें देश में काम करने वाली कंपनियों में नौकरी की भूमिकाओं के “संक्षिप्त नाम और नाम ” शामिल हैं।
  • इटली :- राजधानी रोम, प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, मुद्रा यूरो

Leave a Comment