Current Affairs 2023 In Hindi 05 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 05 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में किसने FICCI महिला संगठन की 40वीं अध्यक्ष का पदभार संभाला ह ?

उत्तर—सुधा शिवकुमार

  • टाटा पॉवर’ ने प्रवीर सिन्हा को MD&CEO के रूप में नियुक्त किया
  • Hero MotoCorp का CEO निरंजन गुप्ता को नियुक्त किया गया है
  • एक्सिस सिक्योरिटीज का नया MD&CEO प्रणव हरिदासन को नियुक्त किया गया
  • कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के CMD के रूप में ललित कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है

प्रश्न 2.वित्त वर्ष 2022-23 में प्रत्यक्ष कर संग्रह में कितने प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है ?

उत्तर—25.90%

प्रश्न 3.अंतर्राष्ट्रीय खान जागरूकता दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—04 अप्रैल

प्रश्न 4.हाल ही में चीन ने किस भारतीय राज्य में 11 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है ?

उत्तर—अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने गर्मी को मात देने के लिए ‘कूल रूफ’ पॉलिसी शुरू की है ?

उत्तर—तेलंगाना

  • तेलंगाना सरकार ने Lake Development Program जारी किया
  • तेलंगाना में ‘समता कुंभ शुरू हुआ है
  • तेलंगाना में नीम के पेड़ों की पत्तियां डाइवैक रोग से प्रभावित पाई गयीं
  • पलंगाना सरकार ने काटी बेलगु योजना’ को फिर से लांच किया

प्रश्न 6.हाल ही में भारत और किस देश ने पहले रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर—रोमानिया

प्रश्न 7.हाल ही में किसने पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिजनेस- 20 सम्मेलनों की मेजवानी की है ?

उत्तर—नागालैंड

  • सल्लीतुनी नागालैंड की कैबिनेट का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं
  • वार्षिक ‘ऑरेंज फेस्टिवल 2023 नागालैंड में मनाया गया है
  • 23वें हॉर्नबिल फेस्टिवल की मेजबानी नागालैंड करेगा

प्रश्न 8.हाल ही में किसने लुंआचारी पहनकर अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो को फतह किया है ?

उत्तर—अंजलि शर्मा

प्रश्न 9.हाल ही में फ्रांस ने ‘वास्टिल डे परेड’ में किसे आमंत्रित किया है ?

उत्तर—नरेंद मोदी

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य की विश्व प्रसिद्ध ‘बसोहली पेंटिंग’ को GI टैग मिला है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

  • पर्यटन मंत्रालय ने जम्मू में पहली स्नो मैराथन का आयोजन किया है
  • बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ का अवार्ड जम्मू कश्मीर को मिला है

प्रश्न 11.हाल ही में किस देश के राजा जिग्मे नामग्याल वांगचुक तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं ?

उत्तर—भूटान

प्रश्न 12.हाल ही में अनुमानित TB मामलों के लिए खुद का मॉडल विकसित करने वाला दुनियां का पहला देश कौनसा बना है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 13.हाल ही में विश्व बैंक ने FY24 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

उत्तर—6.3%

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के बिना मतपत्रों का उपयोग करके आम चुनाव होंगे ?

उत्तर—बांग्लादेश

प्रश्न 15.हाल ही में किस देश के संगीतकार और पॉप पायनियर युइची सकामोटो’ का निधन हुआ है ?

उत्तर—जापान


Leave a Comment