दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 03 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘स्कूल चलो अभियान 2023 शुरू किया है ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
प्रश्न 2.हाल ही में सलीम दुरानी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—क्रिकेटर
प्रश्न 3.हाल ही में केरल और किस राज्य के मुख्यमंत्री ने वैकोम सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—तमिलनाडु
अशोक लेलैंड ने तमिलनाडु में ऑल वीमेन प्रोडक्शन लाइन’ लांच की
भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट चेंगलपट्ट (तमिलनाडु) में लांच किया गया है
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘धुधुमई पेन योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की
RTI जवाबदेही में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा
प्रश्न 4.हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने अपना पहला मियामी ओपन खिताब जीता है ?
उत्तर—पेट्रा क्वितोवा
प्रश्न 5.हाल ही में विमानन और वैकल्पिक ईंधन पर तीसरे ICAO सम्मेलन की मेजबानी किसने जी है ?
उत्तर—UAE
प्रश्न 6.हाल ही में भारत और कौनसा देश रुपये में व्यापार करने पर सहमत हुए हैं ?
उत्तर—मलेशिया
प्रश्न 7.हाल ही में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स पोर्टल (समुद्री) का सागर सेतु एप कहाँ लांच किया गया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 8.हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों को सूर्य पर एक विशाल काला क्षेत्र मिला है ?
उत्तर—NASA
प्रश्न 9.हाल ही में दूसरी इनर्जी ट्रांजीशन वर्किंग ग्रुप की बैठक कहाँ शुरू हुयी है ?
उत्तर—गांधीनगर
प्रश्न 10.हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार तापमान वृद्धि में योगदान के मामले में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—अमेरिका
भारतीय मूल की मनमीत कोलन अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट की सहायक पुलिस प्रमुख बनीं हैं
रवि चौधरी अमेरिका की वायुसेना के सहायक सचिव बने हैं
एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी एम्बेसडर नियुक्त हुए हैं
अमेरिका की सीनेट ने मैकमोहन रेखा को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रूप में मान्यता दी है
प्रश्न 11.हाल ही में भारत और फिलीपींस के बीच चौथी रक्षा सहयोग की बैठक कहाँ आयोजित हुयी है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने महाराजा वीर बिक्रम की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
उत्तर—त्रिपुरा
प्रश्न 13.हाल ही में IMF ने किस देश के लिए 15.6 बिलियन डॉलर के समर्थन पैकेज को मंजूरी दी है ?
उत्तर—यूक्रेन
प्रश्न 14.हाल ही में यूरोपीय यूनियन ने किस देश को उच्च जोखिम वाले तृतीय देश क्षेत्राधिकारों की सूची से हटा दिया है ?
उत्तर—पाकिस्तान
प्रश्न 15.हाल ही में USA की सीनेट ने किसे प्रबंधन और संसाधन के लिए उपमहासचिव के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर—रिचर्ड वर्मा
टाटा पॉवर’ ने प्रवीर सिन्हा को MD&CEO के रूप में नियुक्त किया
एक्सिस सिक्योरिटीज का नया MD&CEO प्रणव हरिदासन को नियुक्त किया गया
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के CMD के रूप में ललित कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है