Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 16 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 16 January

प्रश्न 1.हाल ही में अंधता नियंत्रण के लिए पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

उत्तर—राजस्थान

  • भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है
  • इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन’ के 11 वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा है

प्रश्न 2.हाल ही में ‘भारतीय सेना दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—15 जनवरी

प्रश्न 3.हाल ही में ‘जेफ़ बैक’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—गिटारवादक

प्रश्न 4.हाल ही में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने वाला चौथा राज्य कौनसा बना है ?

उत्तर—हिमाचल प्रदेश

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुखाश्रय सहायता कोष लांच किया है
  • हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग बना है
  • हिमाचल प्रदेश में देश के प्रथम मतदाता ‘श्याम शरण नेगी’ ने मतदान किया है
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘हिमकैड’ नाम की एक नई योजना शुरू की है
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस की सहायता के लिए ‘सत्यनिष्ठा एप’ लांच किया है

प्रश्न 5.हाल ही में किस देश ने 2030 तक सेना को आधा करने की योजना बनाई है ?

उत्तर—श्री लंका

  • 2024 में ‘अंडर 19 वर्ल्डकप की मेजबानी श्री लंका करेगा
  • श्री लंका के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला है
  • चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है
  • श्री लंका ने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए लंबा वीजा जारी करने का फैसला किया है
  • अर्जुन रणतुंगा को श्री लंका के खेल परिषद के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है

प्रश्न 6.हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ शौर्य स्थल का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—चीडबाग

प्रश्न 7.हाल ही में किसने अमेरिका के कंसास राज्य में सीनेटर के रूप में

उत्तर—ऊषा रेड्डी

  • अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
  • अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
  • अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है
  • ‘अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये है

प्रश्न 8.हाल ही में किसने प्रतिष्ठित ‘गोल्डन पीकॉक CSR अवार्ड’ जीता है ?

उत्तर—जिंदल स्टील

  • अंबिकासुन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
  • 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
  • ‘राइजिंग स्टार ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
  • अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
  • गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
  • अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है

प्रश्न 9.हाल ही में किसने स्टार्टअप मेंटरशिप के लिए ‘MAARG’ पोर्टल लांच किया है ?

उत्तर—पीयूष गोयल

प्रश्न 10.हाल ही में 2022 में किस देश के साथ भारत का व्यापार पहली बार 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा है ?

उत्तर—चीन

  • चीन ने अमेरिका में अपने दत चिन गांग को नया विदेश मंत्री बनाया है
  • वैज्ञानिक पत्रों के प्रकाशन में चीन शीर्ष पर रहा है
  • चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेंगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है
  • -चीन ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है
  • विश्व में मछली के उत्पादन में चीन शीर्ष पर रहा है
  • ‘चीन ने सफलतापूर्वक पहली सौर वेधशाला ‘कुआफू-1’ लांच की है

प्रश्न 11.हाल ही में टाटा पॉवर, हाउसिंग सोसाइटी के लिए भारत का पहला सोलर प्लांट किस शहर में स्थापित करेगी ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 12.हाल ही में किसके वैज्ञानिकों ने फेफड़ों के कैंसर का पूर्वानुमान लगाने के लिए AI उपकरण विकसित किया है ?

उत्तर—MIT

प्रश्न 13.हाल ही में लोकसभा स्पीकर केन्या और किस देश में जाने वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ?

उत्तर—तंजानियां

प्रश्न 14.हाल ही में किस कंपनी ने देश भर में 25000 EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की योजना बनाई है ?

उत्तर—टाटा पॉवर

प्रश्न 15.हाल ही में कौनसा देश सोयूज एमएस-23 अंतरिक्ष यान अंतर्राष्ट्र अंतरिक्ष स्टेशन में भेजेगा ?

उत्तर—रूस

  • अक्टूबर माह में भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता रूस बना है
  • FY-2023 में रूस भारत के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है
  • रूस भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है
  • रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है

Leave a Comment