हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 17 January
प्रश्न 1.हाल ही में बिहू या भोगाली बिहू त्यौहार कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर—असम
- असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
- असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
- पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
- असम के मुख्यमंत्री ने बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
- ट्रीज वियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
- गृह मंत्री अमित शाह ने असम में ‘पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है
- असम राज्य सरकार ने विद्या रथ स्कल ऑन व्हील्स परियोजना शुरू की है
प्रश्न 2.हाल ही में किसने ‘जियोस्पेशियल हैकथॉन’ का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर—डॉ जितेंद्र सिंह
प्रश्न 3.हाल ही में भारत ने किस देश को पेंटावैलेंट टीके दान करने की घोषणा की है ?
उत्तर—क्यूबा
प्रश्न 4.हाल ही में G20 के तहत ‘थिंक 20’ बैठक कहाँ शुरू हयी है ?
उत्तर—भोपाल
प्रश्न 5.हाल ही में जल्लीकट्ट 2023 समारोह कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—तमिलनाडु
- RTI जवाबदेही में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा है
- तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरि तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की है
- तमिलनाडु सरकार ने पढने को बढ़ावा देने के लिए फ्रेंड्स ऑफ़ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है
- तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है
- तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
प्रश्न 6.हाल ही में भारत मौसम विज्ञान विभाग का 148वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—15 जनवरी
प्रश्न 7.हाल ही में किसने चिकित्सा आपूर्ति के लिए ‘आरोग्य मैत्री’ की घोषणा की है ?
उत्तर—नरेंद्र मोदी
प्रश्न 8.हाल ही में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—16 जनवरी
प्रश्न 9.हाल ही में 75वां ‘सेना दिवस समारोह कहाँ आयोजित किया गया है ?
उत्तर—बेंगलुरु
प्रश्न 10.हाल ही में OECD ने किसे मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है ?
उत्तर—क्लेयर लोम्बार्डली
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनी है
- रत्न एवं आभूषण परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनी हैं
- पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाल हैं
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- MOIL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया हैं
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश के मिशेल सेंटेलिया ने मिरर टाइपिंग किताबें बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर—इटली
प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य ने साझा स्कूल बस प्रणाली और कृषि प्रतिक्रिया वाहन योजना लांच की है ?
उत्तर—मेघालय
- प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में मेघालय शीर्ष पर रहा है
- मेघालय सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया है
- ‘वांगला महोत्सव’ मेघालय में मनाया गया है
- मेघालय के मुख्यमंत्री ने नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम शुरू किया है
प्रश्न 13.हाल ही में आयी ऑक्सफेम की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 01% अमीरों के पास देश की कितने प्रतिशत संपत्ति है ?
उत्तर—C40%
प्रश्न 14.हाल ही में विश्व आर्थिक मंच 2023 शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर—स्विट्ज़रलैंड
प्रश्न 15.हाल ही में जापान के साथ पारस्परिक पहुँच समझौता करने वाला पहला यूरोपीय देश कौनसा बना है ?
उत्तर—UK
- जागृति यादव एक दिन के लिए भारत में UK की उच्चायुक्त बर्नी हैं
- UK ने अमीरों के लिए कर में कटौती के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है
- लन्दन में दादाभाई नौरोजी के घर को ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान मिला है
- QS द्वारा जारी ‘बेस्ट स्टूडेंट्स सिटीज इंडेक्स 2023 में लन्दन शीर्ष पर रहा है
- ब्रिटेन ओमीक्रोन वेरिएंट के लिए वैक्सीन बनाने वाला पहला देश बना है