Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 15 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 15 January

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 15 January

प्रश्न 1.हाल ही में UN की COP 28 जलवायु वार्ता का नेतृत्व करने के लिए कसे चुना गया है ?

उत्तर—सुल्तान अल जबर

  • मेटा ने विकास पुरोहित को भारत में वैश्विक व्यापार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है
  • ‘रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • ‘BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं

प्रश्न 2.हाल ही में किस देश ने ‘इबोला’ रोग के प्रकोप के अंत की घोषणा की है ?

उत्तर—युगांडा

प्रश्न‌ 3.हाल ही में 15वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर—कटक

प्रश्न 4.हाल ही में किसने ‘वैश्विक जोखिम रिपोर्ट’ का 18वां संस्करण प्रकाशित किया है ?

उत्तर—WEF

प्रश्न‌ 5.हाल ही में ‘सातवाँ सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—14 जनवरी

प्रश्न 6.हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग में भारत के पहले उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना कहाँ की जायेगी ?

उत्तर—शिलांग

प्रश्न 7.हाल ही में ‘फलक मुमताज’ ने 23वीं नेशनल स्के चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 8.हाल ही में ‘मैरी प्रेस्ली’ का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—गायिका

प्रश्न 9.हाल ही में BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनीं हैं ?

उत्तर—सुरभि जखमोला

प्रश्न 10.हाल ही में कौनसा देश तीन लोगों को समुद्र तल से 6000 मीटर नीचे भेजेगा ?

उत्तर—भारत

प्रश्न। 11.हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक ‘इरफ़ान खानः ए लाइफ इनमूवीज’ की घोषणा की है ?

उत्तर—शुभ्रा गुप्ता

प्रश्न 12.हाल ही में बल्क डील में अलीबाबा ग्रुप ने Paytm में अपनी कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है ?

उत्तर—3.1%

प्रश्न 13.हाल ही में अभिनव 5G उपयोग मामलों को जमीनी स्तर पर परखने वाला भारत का पहला जिला कौनसा बना है ?

उत्तर—विदिशा

प्रश्न 14.हाल ही में केंद्रीय श्रम मंत्री ने कहाँ EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—अलबर

प्रश्न 15.हाल ही में किसने ‘ब्रेकिंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?

उत्तर—मनसुख मंडाविया

  • डॉ एके द्विवेदी के द्वारा लिखित पुस्तक नमन ऐनाटॉमी’ का विमोचन किया गया है
  • काकी माधव राव ने नई किताब ‘ब्रेकिंग बैरियर’ लिखी है
  • पीवी अय्यर के द्वारा नई पुस्तक ‘फिट एट एनी एज’ लांच की गयी है
  • द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तक मिशेल ओबामा ने लिखी है

Leave a Comment