हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 09 february
प्रश्न 1.हाल ही में म्यांमार और किस देश ने परमाणु ऊर्जा विकसित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—रूस
- अक्टूबर माह में भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता रूस बना है
- FY-2023 में रूस भारत के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है
- रूस भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है
- रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है
प्रश्न 2.हाल ही में कहाँ ‘अरबी अकादमी’ का उद्घाटन किया जाएगा ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 3.हाल ही में केनरा बैंक का MD&CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—के. सत्यनारायण राजू
प्रश्न 4.हाल ही में किसे दुनियां की सबसे प्रशंसित कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है ?
उत्तर—TCS
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 108 नम्मा क्लीनिक लांच किये हैं ?
उत्तर—कर्नाटक
- कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना खोला गया है
- आधुनिक सिंचाई प्रणाली वाली नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर का उद्घाटन कर्नाटक में किया गया है
- केंद्र ने कर्नाटक में ‘कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है
- अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में ‘मेगा डेयरी का उद्घाटन किया है
- कर्नाटक में ‘तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है
प्रश्न 6.हाल ही में किसने मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर—विक्टोरिया गौरी
प्रश्न 7.हाल ही में सबसे अधिक चंद्रमाओं वाला ग्रह कौनसा बना है ?
उत्तर—बृहस्पति
प्रश्न 8.हाल ही में कहाँ मूर्तिकला पार्क’ का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 9.हाल ही में किसने सीमा पार UPI भुगतान सेवा शुरू की है ?
उत्तर—PhonePe
प्रश्न 10.हाल ही में किसने ‘नाउ यू ब्रीथ’ के लिए गोल्डन बुक्स अवार्ड 2023 जीता है ?
उत्तर—राखी कपूर
- म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड 2023 जीता है
- अंबिकासुथन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
- 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
- राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
- अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है.
- ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
- अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है
- फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
प्रश्न 11.हाल ही में जनवरी में लापता हुए ‘रेडियोएक्टिव कैप्सूल’ को किस देश ने खोज निकाला है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रेलिया ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है
- ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है
- वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है
- ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा
- ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पारित किया है
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बॉक्सिंग विश्व चैंपियन जॉनी फेमचॉन का निधन हुआ है
प्रश्न 12.हाल ही में ‘Myntra’ ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर—रणवीर कपूर
- प्यूमा इंडिया ने हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है
- राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने निकहत जरीन को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है
- Real11′ का ब्रांड अम्बेसडर कुलदीप यादव को नियुक्त किया गया है
- Navi टेक्नोलॉजीज’ ने एम एस धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर
प्रश्न 13.हाल ही में दुग्ध उत्पादन में दुनियां का नंबर – 1 देश कौनसा बना है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 14.हाल ही में ‘सेफर इंटरनेट डे’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—07 फरवरी
प्रश्न 15.हाल ही में किस देश के खिलाड़ी कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—पाकिस्तान
- FATF’ ने पाकिस्तान को चार साल बाद ग्रे लिस्ट से हटाया है
- बाबर आजम को ‘सितारा ए इम्तियाज सम्मान’ से सम्मानित किया गया है
- पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर को क्वेटा में 12वीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है
- पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू उप पुलिस अधीक्षक मनीषा रोपेटा बनीं हैं
- वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी को ‘सितारा ए पाकिस्तान’ पुरस्कार मिला है