हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 10 february
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘पुधुमई पेन योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की है ?
उत्तर—तमिलनाडु
- RTI जवाबदेही में सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा है
- तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरि तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की है
- तमिलनाडु सरकार ने पढ़ने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ़ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है
- तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है
- तमिलनाड़ सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
प्रश्न 2.हाल ही में अर्बन 20 सिटी शेरपाओं की बैठक कहाँ शुरू हुयी है ?
उत्तर—अहमदाबाद
प्रश्न 3.हाल ही में किसे लगातार छठे वर्ष ATD बेस्ट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—NTPC
प्रश्न 4.हाल ही में कहाँ 68वें भारत अंतर्राष्ट्रीय परिधान मेले का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—ग्रेटर नॉएडा
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई औद्योगिक और EV नीति को मंजूरी दी है ?
उत्तर—पंजाब
- उत्तर भारत की सबसे बड़ी तैरती हुयी सौर परियोजना का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया है
- राखी गुप्ता भंडारी’ ने पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव का पद संभाला है
- पंजाब सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है
- पंजाब में एक विधायक एक पेंशन स्कीम लागू की गयी है
प्रश्न 6.हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने छोटे व्यवसायों के लिए बिजखाता लांच किया है ?
उत्तर—एयरटेल पेमेंट बैंक
प्रश्न 7.हाल ही में कौनसा देश दक्षिण कोरिया के 108 बौद्ध तीर्थयात्रियों की मेजबानी करेगा ?
उत्तर—भारत
- दुग्ध उत्पादन में दुनियां का नंबर 1 देश भारत बना है
- राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान किया गया है
- U19 Women’s T20 World Cup भारत ने जीता है
- श्री लंका के ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम का समर्थन करने वाला पहला देश भारत बना है
प्रश्न 8.हाल ही में किसने ‘मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण 2022 का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—गिरिराज सिंह
प्रश्न 9.हाल ही में कहाँ भारत पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट खुला है ?
उत्तर—गुलमर्ग
प्रश्न 10.हाल ही में किसने अपना नया उपन्यास ‘विक्ट्री सिटी जारी किया है ?
उत्तर—सलमान रुश्दी
- मेघनाद देसाई ने ‘द पॉवर्टी ऑफ़ पोलिटिकल इकॉनमी’ नामक नई किताब लिखी है
- मनसुख मंडाविया ने ‘ब्रेकिंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है
- शुभ्रा गुप्ता ने अपनी नई पुस्तक ‘इरफ़ान खानः ए लाइफ इन मूवीज’ की घोषणा की है
- डॉ एके द्विवेदी के द्वारा लिखित पुस्तक ‘ह्यूमन ऐनाटॉमी’ का विमोचन किया गया है
प्रश्न 11.हाल ही में UPI पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला एप कौनसा बना है ?
उत्तर—MobiKwik
प्रश्न 12.हाल ही में ‘ICC T-20 महिला विश्वकप’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न 13.हाल ही में किसे ‘विश्व की सबसे प्रतिभाशाली छात्रा’ के रूप में नामित किया गया है ?
उत्तर—नताशा पेरियानायगम
प्रश्न 14.हाल ही में किस देश ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को Covid-19 वैक्सीन की पांचवीं खुराक देने की घोषणा की है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रेलिया ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है
- ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है
- वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है
- ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पारित किया है
- ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ‘पिच ब्लैक’ अभ्यास में भारत शामिल हुआ है
प्रश्न 15.हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहाँ ‘हिमाचल प्रदेश निकेतन’ का शिलान्यास किया है ?
उत्तर—दिल्ली
- न्यायमूर्ति सबीना को हिमाचल प्रदेश के हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश नियुक्त गया है
- हिमाचल प्रदेश ने 25 जनवरी को अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया है
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुखाश्रय सहायता कोष लांच किया है
- हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग बना है