Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 08 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 08 february

प्रश्न 1.हाल ही में नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन’ ने किसे मुख्य कोच नियुक्त किया है ?

उत्तर—मोंटी देसाई

  • नेपाल संयुक्त राष्ट्र के शान्ति निर्माण आयोग का सदस्य बना है
  • CEC राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है
  • क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है
  • भारत और नेपाल के बीच भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी है

प्रश्न 2.हाल ही में किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास लिया है ?

उत्तर—राफेल वरेन

प्रश्न 3.हाल ही में किसने युवाओं के लिए ‘युवा संगम पोर्टल’ लांच किया है ?

उत्तर—धर्मेंद्र प्रधान

प्रश्न 4.हाल ही में हार्वर्ड लॉ रिव्यू की अध्यक्ष कौन चुनी गयीं हैं ?

उत्तर—अप्प्सरा अय्यर

  • असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
  • गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर के पहले CEO माधवेंद्र सिंह नियुक्त हुए हैं
  • भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख अमनप्रीत सिंह नियुक्त हुए हैं
  • मध्य रेलवे के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नरेश लालवानी ने कार्यभार संभाला है
  • टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
  • BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं

प्रश्न 5.हाल ही में भारत के किस पडोसी देश ने अपने 37 शहरों में मार्शल लॉ घोषित किया है ?

उत्तर—म्यांमार

  • IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
  • NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है
  • शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने IIT दिल्ली में ‘आईइन्वेंटिव का उद्घाटन किया है
  • भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए IIT मद्रास ने ‘नीलेकणि केंद्र’ लांच किया है

प्रश्न 6.हाल ही में ‘ग्रीन बांड जारी करने वाला पहला नगर निकाय कौनसा बना है ?

उत्तर—इंदौर

प्रश्न 7.हाल ही में कौनसा राज्य अगले दो वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित करेगा ?

उत्तर—केरल

  • कॅरल में विश्व का पहला ताड के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
  • केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है

प्रश्न 8.हाल ही में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सद्भावना’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

उत्तर—लद्दाख

  • लद्दाख की ‘रक्तसे कार्पो खुबानी’ को GI टैग मिला है
  • लद्दाख में ‘में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है
  • अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया है
  • 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी है
  • स्पितक गुस्टर फेस्टिवल 2022 लद्दाख में हुआ है

प्रश्न 9.हाल ही में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहाँ आद्रभूमि बचाओ अभियान शुरू किया है ?

उत्तर—गोवा

  • गोवा सरकार ने ‘द विजन फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ’ कार्यक्रम शुरू किया है
  • भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल स्थित आठ लेन जुआरी ब्रिज का उद्घाटन गोवा में हुआ है
  • 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन गोवा में हुआ है
  • 53वां “भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में हुआ है

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत के पहले नए गतिशीलता केंद्रित क्लस्टर की घोषणा की है ?

उत्तर—तेलंगाना

  • तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के रूप में अंजनी कुमार ने पदभार ग्रहण किया हैं
  • तेलंगाना में नीम के पेड़ों की पत्तियां डाइबैक रोग से प्रभावित पाई गयीं हैं
  • तेलंगाना सरकार ने ‘कांटी वेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया हैं
  • हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है
  • तेलंगाना सरकार ने ‘आसरा पेंशन’ शुरू की है

प्रश्न 11.हाल ही में कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल का 9वां संस्करण ओडिशा के किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर—भूवनेश्वर

  • 15वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कटक में हुआ है
  • विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
  • ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है

प्रश्न 12.हाल ही में भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत किस देश को 50 बसें प्रदान की हैं ?

उत्तर—श्री लंका

  • 2024 में ‘अंडर 19 वर्ल्डकप’ की मेजबानी श्री लंका करेगा
  • श्री लंका के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला है
  • चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है
  • श्री लंका ने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए लंबा वीजा जारी करने का फैसला किया है

प्रश्न 13.हाल ही में आयी UN की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश डिफेंस कंपनियों के डाटा में सेंध लगा रहा है ?

उत्तर—उत्तर कोरिया

प्रश्न 14.हाल ही में किस कंपनी ने हैवी ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हैड्रोजन संचालित तकनीक लांच का है ?

उत्तर—रिलायंस

प्रश्न 15.हाल ही में किस देश के दिग्गज क्रिकेटर आरोन फिंच ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ?

उत्तर—ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है
  • बीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है
  • ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा

Leave a Comment