Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 03 february

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 03 february

प्रश्न 1.हाल ही में किसे नामीबिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—एम सुब्बारायुडू

  • सुहेल एजाज खान को सऊदी अरब में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है
  • बंडारू विल्सनबाबू’ कोमोरोस में भारत के राजदूत नियुक्त हुए हैं
  • कोटे डी आइवर गणराज्य में भारत के राजदूत राजेश रंजन नियुक्त हुए हैं
  • स्लोवाक गणराज्य में अपूर्वा श्रीवास्तव को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है
  • सीबी जॉर्ज जापान में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए हैं

प्रश्न 2.हाल ही में भारतीय सेना का ‘अभ्यास तोपची’ कहाँ आयोजित किया गया है ?

उत्तर—देवलाली

प्रश्न 3.हाल ही में ‘विश्व आद्रभूमि दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—02 फरवरी

प्रश्न 4.हाल ही में एशिया का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—मंदसौर

प्रश्न 5.हाल ही में मैनुएला रोका बोटे किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुयीं हैं ?

उत्तर—इक्वेटोरियल गिनी

  • चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति पेटू पावेल बने हैं
  • लियो वराडकर आयरलैंड के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं
  • दीना बोलुआर्ट पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं
  • कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है
  • स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं गयीं है
  • इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं

Read more :- Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 30 January

प्रश्न 6.हाल ही में किसने बंगाल सब एरिया नये जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्यभार संभाला है ?

उत्तर—एच धर्मराजन

  • असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
  • गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर के पहले CEO माधवेंद्र सिंह नियुक्त हुए हैं
  • भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख अमनप्रीत सिंह नियुक्त हुए हैं
  • मध्य रेलवे के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नरेश लालवानी ने कार्यभार संभाला है
  • टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
  • रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं

प्रश्न 7.हाल ही में आयी RBI की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य से सबसे अधिक GST प्राप्त हुआ है ?

उत्तर—महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 122 नए खेल परिसर स्थापित करेगी
  • 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नागपुर में किया जाएगा
  • महाराष्ट्र सरकार ने ‘एन चंद्रशेखरन’ को आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है
  • कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है

प्रश्न 8.हाल ही में अडानी ग्रुप ने किस देश में हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण किया है ?

उत्तर—इजराइल

  • UAE और इजराइल ने पहले अरब मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं
  • इजराइल ने नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली C-Dome का सफल परीक्षण किया है
  • इसाक हर्जोग नए राष्ट्रपति बने है
  • Ofek – 16 नामक स्पाई सैटेलाइट लांच किया है
  • जलवायु परिवर्तन को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ मुद्दा घोषित किया है

प्रश्न 9.हाल ही में किसने नई दिल्ली में भारत भ्रमण वर्ष 2023 पहल की शुरुआत की है ?

उत्तर—जी किशन रेड्डी

प्रश्न 10.हाल ही में किसने ‘मॉर्गन स्टेनली ने किसे भारत के लिए कंट्री हेड नियुक्त किया है ?

उत्तर—अरुण कोहली

  • BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
  • MOIL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक’ का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया है

प्रश्न 11.हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को किस देश के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—UK

प्रश्न 12.हाल ही में सेमीकंडक्टर उद्योग में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत किस देश के साथ टास्क फ़ोर्स बनाने पर सहमत हुआ है ?

उत्तर—अमेरिका

  • अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
  • अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
  • अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह कानून पर हस्ताक्षर किये है
  • अमेरिका ने भारत को ‘करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
  • अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है

प्रश्न 13.हाल ही में किस शहर ने शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन फिल्म फेस्टिवल 2023 की मेजबानी की है ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 14.हाल ही में किस देश को 20025 में मैड्रिड अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले के थीम देश के रूप में आमंत्रित किया गया है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लड़कियों के लिए आरोहिणी पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

  • वंचित लड़कियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘समग्र शिक्षा अभियान’ शुरू किया है
  • वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है

Leave a Comment