दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
आपके लिए 07 June Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में द हिंदू ग्रुप की नयी अध्यक्ष कौन बनीं हैं ?
उत्तर—निर्मला लक्ष्मण
आर दिनेश को 2023-24 के लिए CII अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
सुमन शर्मा ने UPSC सदस्य के रूप में शपथ ली है
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ के नए चेयरपर्सन हर्ष जैन बने है
S बैद्यनाथन को मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधी के रूप में नियुक्त किया गया
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष के रूप में डॉ के गोविंदराज को चुना गया
प्रश्न 2.हाल ही में संपन्न खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कौनसी यूनिवर्सिटी टॉप पर रही है ?
उत्तर—पंजाब यूनिवर्सिटी
प्रश्न 3.हाल ही में किस बैंक ने बेंगलुरु में ‘प्रोजेक्ट कुबेर’ लांच किया है ?
उत्तर—भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न 4.हाल ही में CBFC ने कहाँ नई वेबसाइट और नया मोबाइल एप लांच किया है ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 5.हाल ही में किस देश की सरकार ने डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र पेश किया है ?
उत्तर—इजराइल
इजराइल ने नया ऑफेक 13 जासूसी सैटेलाइट अंतरिक्ष में लांच किया है
अडानी ग्रुप ने इजराइल में हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण किया है
UAE और इजराइल ने पहले अरब मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं
इजराइल ने नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली C-Dome का सफल परीक्षण किया
प्रश्न 6.हाल ही में बी आर चोपड़ा का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—अभिनेता
प्रश्न 7.हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
उत्तर—अब्दुल्ला मंडोस
प्रवीण K श्रीवास्तव ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली
बर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर चमन लाल चुने गये हैं
कर्नाटक बैंक ने MD&CEO के रूप में श्रीकृष्णन हरिहर सरमा को नियुक्त किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाहरी लेखा परीक्षक गिरीश चन्द्र मुर्मू को चुना गया है
प्रश्न 8.हाल ही में कहाँ लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
खीर भवानी मेला जम्मू कश्मीर में आयोजित किया गया
डल झील में एलीगेटर गार मछली पायी गयी है
भारत का पहला केवल स्टे रेल ब्रिज (अंजी खड्ड) जम्मू कश्मीर में बनकर तैयार हुआ है
मनोज सिन्हा ने जम्मू में ट्यूलिप गार्डन’ का उद्घाटन किया
एरेटर कम डांसिंग फाउंटेन’ का उद्घाटन श्रीनगर में किया गया
प्रश्न 9.हाल ही में रूसी भाषा दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—06 जून
प्रश्न 10.हाल ही में कहाँ पूर्व एतिहासिक ढालपुर शिव मंदिर का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—असम
असम के राज्यपाल ने पार्टिशंड फ्रीडम’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है
भारतीय सेना की गजराज कोर ने असम में ‘जल राहत अभ्यास’ आयोजित किया है
गुवाहाटी में सात धार्मिक स्थल जलमार्ग से जुड़ेंगे
असम सरकार ने ‘कामख्या कॉरिडोर’ बनाने की घोषणा की
गुवाहाटी में बिह के प्रदर्शन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है
पहला बोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव असम में हुआ है
गुलाबी कटारिया ने असम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है
असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
प्रश्न 11.हाल ही में सिद्धार्थ चौधरी ने एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—स्वर्ण पदक
ये भी पढ़े Current Affairs 05 June 2023
प्रश्न 12.हाल ही में किस देश के फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—स्वीडन
प्रश्न 13.हाल ही में किस देश ने राष्ट्रति द्रौपदी मर्म को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया है ?
उत्तर—सूरीनाम
प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य सरकार ने हरित हाइड्रोजन के लिए ऑइल इंडिया लिमिटेड के साथ Mol पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर—हिमाचल प्रदेश
माचल प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी’ तैयार करेगा
HPCL हिमाचल प्रदेश में 500 करोड़ रुपये की लागत से एथेनॉल प्लांट’ स्थापित करेगा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डिजिटल सेवाओं के लिए ‘हिम डेटा पोर्टल’ लांच किया
हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि को लांच किया गया
प्रश्न 15.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘कथकली डांस थिएटर: ए विजुअल नैरेटिव ऑफ़ सेक्रेड इंडियन माइम’ का विमोचन हुआ है ?
उत्तर—केके गोपालकृष्णन
आदित्य भूषण की पुस्तक ‘गट्स ए अमाइट ब्लडबाथ: द अंशुमान गायकवाड नैरेटिव’ का विमोचन हुआ है
आदित्य भूषण की पुस्तक ‘गट्स ए अमाइट ब्लडवाध: द अंशुमान गायकवाड नैरेटिव’ का विमोचन हुआ
रस्किन वाडने द गोल्डन इयर्स’ नामक पुस्तक लिखी
गौरी खान ने अपनी नई किताब ‘माई लाइफ इन डिज़ाइन’ लांच की