Current Affairs in Hindi 2023 Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

08 June Current Affairs in Hindi 2023 Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

आपके लिए 08 June Current Affairs in Hindi 2023 Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में CIDCO के MD के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है ?

उत्तर—अनिल दिग्गीकर

  • प्रवीण K श्रीवास्तव ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली
  • बर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर चमन लाल चुने गये हैं
  • कर्नाटक बैंक ने MD&CEO के रूप में श्रीकृष्णन हरिहर सरमा को नियुक्त किया
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाहरी लेखा परीक्षक गिरीश चन्द्र मुर्मू को चुना गया है

प्रश्न 2.हाल ही में किस देश ने पहली स्वचालित उड़ान टैक्सी का परीक्षण किया है ?

उत्तर—इजराइल

प्रश्न 3.हाल ही में किस बैंक ने अपने ATM पर UPI से नकद निकासी की सुविधा शुरू की है ?

उत्तर—बैंक ऑफ़ बडौदा

प्रश्न 4.हाल ही में किसने पहले भारत नामीबिया संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता की है ?

उत्तर—एस जयशंकर

प्रश्न 5.हाल ही में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रूज किस देश के लिए रवाना हुआ है ?

उत्तर—श्री लंका

  • श्रीलंका में राष्ट्रीय पॉसन सप्ताह शुरू हो रहा है
  • भारत ने श्री लंका को 01 बिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन प्रदान की
  • श्री लंका के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से मुक्त किया है
  • श्रीलंका के बैंक ने एक भारतीय रूपया नामित नोस्ट्रो खाता खोला है
  • दिवंगत CDS विपिन रावत के सम्मान में श्री लंका के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गयी है

प्रश्न 6.हाल ही में किसने अपना नया उपन्यास ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ लांच किया है ?

उत्तर—शांतनु गुप्ता

  • आदित्य भूषण की पुस्तक गट्स ए अमाइट ब्लडवाद: द अंशुमान गायकवाड नैरेटिव’ का विमोचन हुआ
  • रस्किन बांड ने द गोल्डन इयर्स’ नामक पुस्तक लिखी
  • गौरी खान ने अपनी नई किताब ‘माई लाइफ इन डिज़ाइन’ लांच की
  • डॉ मनोज कुमार के द्वारा लिखी गयी पुस्तक सुप्रीम कोर्ट ऑन कमर्शियल आर्बिट्रेशन’ का विमोचन हुआ

प्रश्न 7.हाल ही में किस देश ने एक दशक में अपनी उच्चतम मासिक मुद्रास्फीति दर्ज की है

उत्तर—बांग्लादेश

  • भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश को 20 ब्रॉड गेज इंजन सौंपे हैं
  • बांग्लादेश और अमेरिका के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास चटोग्राम में शुरू हुआ है
  • भारत और बांग्लादेश ने 50 स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया
  • 6वें भारतीय महासागर सम्मेलन’ की मेजबानी ढाका करेगा
  • भारत और बांग्लादेश के बीच भोलागंज में पहले बॉर्डर हाट का उद्घाटन हुआ है

प्रश्न 8.हाल ही में डीजल पनडुब्बियों के निर्माण के लिए मझगाँव डॉक किस देश के साथ समझौता किया है ?

उत्तर—जर्मनी

  • जर्मनी ने पीटर्सबर्ग क्लाइमेट डायलाग की मेजबानी की
  • एंजेला मर्केल को जर्मनी का सर्वोच्च सम्मान’ मिला जर्मनी अपने अंतिम शेष 3 परमाणु सयंत्रों को बंद करेगा
  • सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन वाले शहरों की लिस्ट में बर्लिन शीर्ष पर रहा
  • प्रश्न 9.हाल ही में IQ Air द्वारा जारी आंकणों के अनुसार दुनियां के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में कौन शीर्ष पर है ?

उत्तर—लाहौर

प्रश्न 10.हाल ही में ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—07 जून

  • 01 June- विश्व दुग्ध दिवस
  • 02 June- तेलंगाना स्थापना दिवस
  • 03 June विश्व साइकिल दिवस
  • 05 June- विश्व पर्यावरण दिवस
  • 06 June – रूसी भाषा दिवस

प्रश्न 11.हाल ही में केंद्र सरकार ने कितनी कृषि ऋण समितियों को जन औषधि स्टोर खोलने की अनुमति दी है ?

उत्तर—2000

ये भी पढ़े GK GS Quiz Test

प्रश्न 12.हाल ही में पंप पनबिजली परियोजनाओं की स्थापना के लिए NHPC ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है ?

उत्तर—महाराष्ट्री

  • बॉम्बे हाईकोर्ट’ के मुख्य न्यायधीश के रूप में रमेश डी धानुका ने शपथ ली है
  • बांद्रा वसोवा समुद्री पुल का नाम वी डी सावरकर के नाम पर रखा जाएगा
  • महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी
  • महाराष्ट्र के सरकारी स्कूल के छात्रों के पास माकीकृत यूनीफॉर्म होगी
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ‘शासन लागू दारी’ पहल शुरू की है
  • महाराष्ट्र के तुलजाभवानी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू हुआ

प्रश्न 13.हाल ही में विश्व बैंक ने FY24 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

उत्तर—6.3%

प्रश्न 14.हाल ही में कौनसा राज्य अपशिष्ट संग्रहण के बारे में जागरूकता बढाने के लिए अभियान शुरू करेगा ?

उत्तर—हरियाणा

  • हरियाणा ने झारखंड को हराकर 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है
  • भारतीय रेलवे ने हरियाणा में 100% रेल विद्युतीकरण हांसिल किया है
  • उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र हरियाणा में बनेगा
  • गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की पुलिस को प्रेसिडेंट्स कलर अवार्ड प्रदान किया है
  • 36वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला फरीदाबाद में हुआ है

प्रश्न 15.हाल ही में किस देश ने 2030 तक प्रमुख फार्मों में महिलाओं को कम से कम 30% निदेशक बनाने का लक्ष्य रखा है ?

उत्तर—जापान

  • प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया
  • जापान ने भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली UPI को अपनाने की इच्छा जताई
  • जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की पहली गर्भपात गोली को मंजूरी दी है
  • जापान का कॉमर्शियल लूनर लैंडर’ चाँद पर असफल लैंडिंग के बाद गम हो गया

ये भी पढ़े Current Affairs 2022


Leave a Comment