Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

आपके लिए 04 June Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में भारत ने किस देश के साथ बिजली निर्यात का समझौता किया है ?

उत्तर—नेपाल

मोटो जात्रा उत्सव नेपाल में मनाया गया है

नेपाल में 2025 को विशेष पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा

ACC मेंस प्रीमियर कप नेपाल ने जीता है

नेपाल में ‘जीतगढ़ी पर्व मनाया गया है

नारायण प्रसाद सऊद ने नेपाल के नए विदेशमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है

प्रश्न 2.हाल ही में ‘विश्व साइकिल दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—03 जून

प्रश्न 3.हाल ही में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मथमिज सेवी किस राज्य की पहली महिला बनीं हैं ?

उत्तर—तमिलनाडु

प्रश्न 4.हाल ही में NASA ने अंतरिक्ष में एक नए चाँद की खोज की है उसका नाम क्या रखा है ?

उत्तर—क्वासी मून

प्रश्न 5.हाल ही में किसे जेब्रोनिक्स टीवी का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—ऋतिक रोशन

रियलमी शाहरुख ने खान को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया

इयूरोफ्लेक्स के नए ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली बने हैं

वेकफिट के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में आयुष्मान खुराना को नियुक्त किया है

कोरियन स्किन केयर ब्रांड लेनीज ने अथिया शेट्टी को भारत के लिए फर्स्ट ब्रांड फेस के रूप में साइन किया है

KBM स्पाइसेस की ब्रांड एम्बेसडर परिणीति चोपड़ा बनीं हैं

प्रश्न 6.हाल ही में मनजीत ने किर्गिस्तान में UWW रैंकिंग सीरीज कुश्ती में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—कांस्य पदक

प्रश्न 7.हाल ही में सांची किस राज्य का पहला सौर शहर बनेगा ?

उत्तर—मध्य प्रदेश

राज्य मध्य प्रदेश में देवी लोक महोत्सव की शुरुआत हुयी है

तीर्थयात्रियों को मुफ्त हवाई यात्रा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश बना है

मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल ने ‘CM सीखो और कमाओ’ योजना को मंजूरी दी है

मध्य प्रदेश में 2000 साल पुराने जल निकायों का पता चला है

मध्य प्रदेश के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया

प्रश्न 8.हाल ही में किस देश में जलमग्न मिट्टी का ज्वालामुखी देखा गया है ?

उत्तर—नॉर्वे

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश की लेखिका और नारीवादी अमा अता एडू का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है ?

उत्तर—घाना

प्रश्न 10.हाल ही में किस देश में महंगाई दर बढ़कर रिकॉर्ड 37.97% पहँच गयी है ?

उत्तर—पाकिस्तान

ग्रांट ब्रेडवर्न’ पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने हैं

चीन और पाकिस्तान CPEC का अफगानिस्तान तक विस्तार करने पर सहमत हुए हैं

FATF’ ने पाकिस्तान को चार साल बाद ग्रे लिस्ट से हटाया है

बाबर आजम को ‘सितारा ए इम्तियाज सम्मान’ से सम्मानित किया गया

प्रश्न 11.हाल ही में किसे विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—सेलेस्टे साउलो

इसे भी पढ़े Current Affairs 2023

प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य में डिजिटल कुंभ संग्रहालय परियोजना के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ने जीती है

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का तीसरा संस्करण उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में साथ कॉरिडोर विकसित होगा

कन्नीज में इंटरनेशनल अरोमा पार्क का फेज-1 पूरा हुआ

प्रश्न 13.हाल ही में कौनसा देश टीकों के परीक्षण के लिए सेंट्रलाइज्ड लेबोरेटरी नेटवर्क में शामिल हुआ हैं ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 14.हाल ही में डॉ मनसुख मंडाविया ने कहाँ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—गाजियाबाद

प्रश्न 15.हाल ही में किसने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के DG के रूप में कार्यभार संभाला है ?

उत्तर—श्री जनार्दन प्रसाद

प्रवीण K श्रीवास्तव ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली

बर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर चमन लाल चुने गये हैं

कर्नाटक बैंक ने MD&CEO के रूप में श्रीकृष्णन हरिहर सरमा को नियुक्त किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाहरी लेखा परीक्षक गिरीश चन्द्र मुर्मू को चुना गया है

ये भी पढ़े Current Affairs 2022


Leave a Comment