हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 23 January
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूल ऑफ़ एमिनेंस’ परियोजना शुरू की है ?
उत्तर—पंजाब
- राखी गुप्ता भंडारी’ ने पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव का पद संभाला है
- पंजाब सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है
- पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ की वापसी की है
- एशिया के सबसे बड़े ‘कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट’ का उद्घाटन पंजाब में हुआ है
- पंजाब चार बागबानी एस्टेट स्थापित करेगा
- पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को मासिक वजीफा देने की है
प्रश्न 2.हाल ही में जारी ग्लोबल फायर पॉवर इंडेक्स 2023 में भारत कौन स्थान पर रहा है ?
उत्तर—चौथे
प्रश्न 3.हाल ही में किस देश ने 13वीं अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी की अध्यक्षता ग्रहण की है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 4.हाल ही में ‘डेविड क्रॉस्बी’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—गायक
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने साइबर कांग्रेस पहल की शुरुआत की है ?
उत्तर—तेलंगाना
- तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के रूप में अंजनी कुमार ने पदभार ग्रहण किया है
- तेलंगाना में नीम के पेड़ों की पत्तियां डाइबैक रोग से प्रभावित पाई गयीं हैं
- तेलंगाना सरकार ने ‘कांटी वेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया है
- हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है
- तेलंगाना सरकार ने ‘आसरा पेंशन’ शुरू की है
- तेलंगाना सरकार अनुसूचित जाति के आरक्षण को 6% से बढाकर 10% करेगी
- भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय तेलंगाना में स्थापित होगा है
- भारत का पहला 3D प्रिंटेड मानव कॉर्निया हैदराबाद में विकसित हुआ है
प्रश्न 6.हाल ही में किसने नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया स्नूकर ओपन क्राउन 2023 जीता है ?
उत्तर—लक्ष्मण रावत
प्रश्न 7.हाल ही में कौनसी प्रदेश सरकार अपने पहले सरस मेले 2023 की मेजबानी करेगी ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
- कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत हुयी है
- जम्मू कश्मीर ने पहली बार ‘जनजातीय शीतकालीन महोत्सव’ की मेजबानी की है
- जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान को नियुक्त किया गया है
- जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर में तीन दिवसीय हथियार फायरिंग प्रतियोगिता संपन्न हुयी है
प्रश्न 8.हाल ही में कि 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है ?
उत्तर—अस्का पुलिस थाना
- 15वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कटक में हुआ है
- विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
- ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है
- ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
प्रश्न 9.हाल ही में आयोजित पुरुष वर्ग में ढाका मैराथन 2023 में कौन चैंपियन बना है ?
उत्तर—स्टेनली किप्रोटिच बेट
प्रश्न 10.हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक के रूप में चुना गया है ?
उत्तर—ईगर एंडरसन
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहर चुने गये हैं
- BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
- पंकज मोहन ने भारतीय वायसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
प्रश्न 11.हाल ही में पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहला विश्व पर्यटन निवेशक शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 12.हाल ही में किस ब्रिटिश भारतीय को ‘फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ़ लंदन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—मनीष तिवारी
- अंबिकासुथन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
- 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
- राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
- अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
प्रश्न 13.हाल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 20022 के विजेताओं को सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—पीयूष गोयल
प्रश्न 14.हाल ही में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने कहाँ सबसे बड़ी मानव लाल रिबन श्रृंखला बनाई है ?
उत्तर—भुवनेश्वर
प्रश्न 15.हाल ही में भारत का पहला ऑनलाइन गेमिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस किस प्रदेश में स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर—मेघालय
- प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में मेघालय शीर्ष पर रहा है
- मेघालय सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया ‘वांगला महोत्सव’ मेघालय में मनाया गया है
- मेघालय के मुख्यमंत्री ने ‘नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम’ शुरू किया है
- मेघालय में स्थित मौमलुह गुफा को पहली भारतीय भू विरासत साइट के रूप में मान्यता मिली है