हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 22 January
प्रश्न 1.हाल ही में क्रिस हिपकिंस किस देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे ?
उत्तर—न्यूजीलैंड
- लियो वराडकर आयरलैंड के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गये लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
- दीना बोलुआर्ट पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं
- कासिम जोमार्ट टोकायत’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया हैं
- स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं गयीं
- इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं
- लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
प्रश्न 2.हाल ही में इंडिया पोस्ट ने किस राज्य में पार्सल की डिलीवरी के लिए तरंग मेल सेवा शुरू की है ?
उत्तर—गुजरात
- पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
- गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
- अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है
- गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
- प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में ‘मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया है
प्रश्न 3.हाल ही में भारत का सबसे मजबूत ब्रांड कौनसा बना है ?
उत्तर—Jio
प्रश्न 4.हाल ही में ‘प्रभाबेन शोभगचंद शाह” का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
उत्तर—सामाजिक कार्यकर्ता
प्रश्न 5.हाल ही में वर्ष 2022 का सबसे विशिष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार किसे दिया गया है ?
उत्तर—आर. वी. प्रसाद
- अंबिकासुथन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
- 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
- राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
- अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
प्रश्न 6.हाल ही में वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस के नए प्रमुख कौन बने हैं ?
उत्तर—निक वॉकर
- उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज कुमार सिंह बने हैं
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- ‘BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
- पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
प्रश्न 7.हाल ही में मणिपुर मेघालय और किस राज्य ने 21 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर—त्रिपुरा
- चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में मिशन- 929 शुरू किया है
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लांच किया है
- त्रिपुरा सरकार ने ‘अर्न विद लर्न’ योजना शुरू की है
- त्रिपुरा सरकार ने मोबाइल पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है
- त्रिपुरा राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प’ योजना शुरू की है
- दूसरे बांग्लादेश फिल्म महोत्सव का उद्घाटन अगरतला में हुआ है
- 44वां कोकबोरोक दिवस (19 Jan ) त्रिपुरा में मनाया गया है
प्रश्न 8.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे
उत्तर—मिस्र
प्रश्न 9.हाल ही में कहाँ देश में सबसे गहराई पर स्थित मेट्रो स्टेशन बनेगा ?
उत्तर—पुणे
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अंतर्राष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—ओडिशा
- 15वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कटक में हुआ है
- विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
- ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है
- ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है
प्रश्न 11.हाल ही में UNESCO किस देश की लड़कियों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समर्पित करेगा ?
उत्तर—अफगानिस्तान
प्रश्न 12.हाल ही में किस बैंक ने रूसी संयुक्त उद्यम में SBI को सम्पूर्ण 40% शेयरधारिता स्थानांतरित की है ?
उत्तर—केनरा बैंक
प्रश्न 13.हाल ही में भारत ने किस देश को खेल के बुनियादी ढाँचे के लिए 40 मिलियन डॉलर की सुविधा प्रदान की ?
उत्तर—मालदीव
प्रश्न 14.हाल ही में भारत और किस देश के बीच पहला संयुक्त अभ्यास साइक्लोन I जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर—मिस्र
प्रश्न 15.हाल ही में सभी आदिवासियों को बुनियादी दस्तावेज प्रदान करने वाला देश का पहला जिला कौनसा बना है ?
उत्तर—वायनाड
- केरल में विश्व का पहला ताड के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
- केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया
- केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
- केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है