Gk Today Current Affairs : 11 December 2022

Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 11 December 2022 )

Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 11 December 2022

प्रश्न 1.हाल ही में किसने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिष्ठित डॉन अवार्ड जीता है ?

उत्तर—एश्ले बार्टी

वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्धकिया जाएगा

ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पारित किया है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बॉक्सिंग विश्व चैंपियन जॉनी फेमचॉन का निधन हुआ है

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ‘पिच ब्लैक’ अभ्यास में भारत शामिल हुआ है

प्रश्न 2.हाल ही में Ashok Leyland किसे नया MD&CEO नियुक्त किया है ?

उत्तर—शीनू अग्रवाल

प्रश्न 3.हाल ही में मनोहन देवदास का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—लेखक

प्रश्न 4.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—10 दिसंबर

प्रश्न 5.हाल ही में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक किसने बनाया है ?

उत्तर—इशान किशन

T20I में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी विराट कोहली बने हैं

एक कैलेंडर वर्ष में 1000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव बने हैं

मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 जीती है

प्रश्न 6.हाल ही में केंद्र सरकार ने रूफटॉप सोलर योजना को कब तक बढ़ा दिया है ?

उत्तर—2026

प्रश्न 7.हाल ही में किस देश के खिलाड़ी एडेन हजार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स संन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर—बेल्जियम

प्रश्न 8.हाल ही में फेडरल रिजर्व की प्रथम उपाध्यक्ष कौन बनीं हैं ?

उत्तर—सुष्मिता शुक्ला

प्रश्न 9.हाल ही में UPI पर क्रेडिट कार्ड का समर्थन करने वाला भारत का पहला पेमेंट गेटवे कौनसा बना है ?

उत्तर—रेजरपे

प्रश्न 10.हाल ही में भारत के सबसे बड़े बिजनेस जेट टर्मिनल का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर—केरल

केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है

केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है

केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी

पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है

केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है

केरल सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है

प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए योजना लांच की है ?

उत्तर—तमिलनाडु

तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है

तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है

तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है

तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है

Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है

प्रश्न 12.हाल ही में जापान ने 2035 तक ‘नेक्स्ट जनरेशन फाइटर जेट विकसित करने के लिए UK और किस देश के साथ समझौता किया है ?

उत्तर—इटली

प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य के पहाड़ों में ब्रेन बैबलर की नई प्रजाति खोजी गयी है ?

उत्तर—अरुणाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ का उद्घाटन ईटानगर में किया है

‘अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है

अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले का आयोजन किया गया है

पूर्वोत्तर का पहला ‘एक्वा पार्क’ अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा

अरुणाचल प्रदेश में कुंड लोहित नदी पर भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी

प्रश्न 14.हाल ही में किसे अमेरिका का प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है ?

उत्तर—कृष्णा वविलाला

अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है

‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ ‘से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है

अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है

फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार ए. सेतुमाधवन को एजुथाचन पुरस्कार के लिए चुना गया है

प्रश्न 15.हाल ही में B-20 इंडिया का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—एन. चंद्रशेखरन

TTFI की पहली महिला अध्यक्ष मेघना अहलावत चुनीं गयीं हैं

NABARD के नए अध्यक्ष के रूप में शाजी केवी को नियुक्त किया गया है

भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड के नए CMD KV सुरेश कुमार बने हैं

राष्ट्रीय जैव विविधता आयोग का अध्यक्ष सी अचलेन्द्र रेड्डी को नियुक्त किया गया है

-्प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है

लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

SEBI ने सुंदर राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया है

अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है

IOA की ‘एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया है

‘गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना है


Leave a Comment