Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 12 December 2022 )
Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 12 December 2022
प्रश्न 1.हाल ही में सिडनी मैकलॉपलिनलेवरोन और किसने वर्ल्ड एथलीट ऑफ़ द ईयर 2022 अवार्ड जीता है ?
उत्तर—मोंडो इप्लांटिस
- अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
- अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला, है
फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
‘प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार ए. सेतुमाधवन को एजुथाचन पुरस्कारके लिए चना गया है
प्रश्न 2.हाल ही में दिल्ली MCD की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद कौन बनी हैं ?
उत्तर—बॉबी किन्नर
प्रश्न 3.हाल ही में FIFA विश्वकप 20022 ट्रॉफी का अनावरण किसके द्वारा किया जाएगा ?
उत्तर—दीपिका पाठकोण
प्रश्न 4.हाल ही में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षता मेला कब आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर—12 दिसंबर
प्रश्न 5.हाल ही में केंद्र सरकार ने NDDB के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर—मीनेश सी शाह
प्रश्न 6.हाल ही में किसने NMCG के अधिकार प्राप्त टास्क फ़ोर्स की 10वीं बैठक की अध्यक्षता की है ?
उत्तर—गजेन्द्र सिंह
प्रश्न 7.हाल ही में देश भर में 15 अगस्त 2022 तक कितने खेलो इंडिया केंद्र खोले जायेंगे ?
उत्तर—1000
प्रश्न 8.हाल ही में किसने क्लाइमेट इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन इंडियाज कूलिंग सेक्टर रिपोर्ट जारी की है ?
उत्तर—वर्ल्ड बैंक
प्रश्न 9.हाल ही में किसने चेन्नई मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए 780मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी है ?
उत्तर—ADB
प्रश्न 10.हाल ही में किस देश में जीवाणु संक्रमण Strep A से बच्चों की मृत्यु दर्ज की गयी है ?
उत्तर—UK
- जागृति यादव एक दिन के लिए भारत में UK की उच्चायुक्त बनीं हैं
- UK ने अमीरों के लिए कर में कटौती के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है
- लन्दन में दादाभाई नौरोजी के घर को ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान मिला है
- QS द्वारा जारी ‘बेस्ट स्टूडेंट्स सिटीज इंडेक्स 2023 में लन्दन शीर्ष पर रहा है
प्रश्न 11.हाल ही में किसे भारत के बाहर गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए जमनालाल बजाज परस्कार 2022 से सम्मानित किया गया ?
उत्तर—डॉ ओगिरत यूनान
- 2022 के सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार से बारबरा मेटकाफ को सम्मानित किया गया है
- रतन टाटा को समाज सेवा के लिए सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
- कर्नल स्वरुप सिंह ने ‘अल्ट्रामैन इंडिया’ का खिताब जीता है
- रॉक्सी कोल ने 2022 देवेंद्र लाल मेमोरियल मैडल’ प्राप्त किया है
- संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी पुरस्कार एंजेला मॉर्केल ने जीता है
प्रश्न 12.हाल ही में चुनाव आयोग ने TRS का नाम बदलकर क्या करने का प्रस्ताव स्वीकार लिया है ?
उत्तर—BRS
प्रश्न 13.हाल ही में RBI ने किस देश के ‘मौद्रिक प्राधिकरण के साथ मुद्रा अदला बदली के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—मालदीव
प्रश्न 14.हाल ही में किस देश में 24 घंटे की अल्ट्रा मैराथन में एयर वारियर कॉर्पोरल अमर सिंह देवंदा ने छठा स्थान हांसिल किया है ?
उत्तर—ताइवान
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने येतिनाहोल परियोजना लागत में 179% वृद्धि को मंजूरी दी है ?
उत्तर—कर्नाटक
- कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है
- कर्नाटक में ‘तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है
- देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरेक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता कर्नाटक में है
- दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी हैं
- प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है