Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 04 December 2022 )
Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 04 December 2022
प्रश्न 1.ICAI का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
उत्तर—विजेंदर शर्मा
- प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है
- लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
- SEBI ने सुंदरमण राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया है
- अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है
- IOA की ‘एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया है
- गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना गया है
- ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से उमा शर्मा को सम्मानित किया गया है
- विनीत कुमार ने ‘खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग’ के CEO के रूप में कार्यभार संभाला है
प्रश्न 2.हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ने पणे से किस देश के लिए सीधी उड़ान शुरू की है ?
उत्तर—सिंगापुर
प्रश्न 3.हाल ही में विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया है ?
उत्तर—03 दिसंबर
प्रश्न 4.हाल ही में कहाँ घरों पर रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की मंजूरी दी गयी है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
- भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है
- चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हुआ है
- गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पहाड़ियों को ST का दर्जा देने की घोषणा की है
- जम्मू कश्मीर में श्री नगर में लगभग तीन दशक के बाद पहला मल्टीप्लेक्स खुला है
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा परिषद में कॉरपोरेट्स को मामंकित किया है ?
उत्तर—कर्नाटक
- कर्नाटक में ‘तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है
- देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरेक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता कर्नाटक में है
- दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी हैं
- प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है
- कर्नाटक सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 मिनट का योग’ अनिवार्य किया है
प्रश्न 6.हाल ही में किसने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 जीती है ?
उत्तर—सौराष्ट्र
प्रश्न 7.हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने कहाँ ‘स्वर धरोहर महोत्सव’ का आयोजन किया है?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 8.हाल ही में झरना दास का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
उत्तर—अभिनेत्री
प्रश्न 9.हाल ही में NCBC का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—हंसराज गंगाराम
प्रश्न 10.हाल ही में हिंसा के जोखिम वाले देशों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—पाकिस्तान
- FATF’ ने पाकिस्तान को चार साल बाद ग्रे लिस्ट से हटाया है
- बाबर आजम को ‘सितारा ए इम्तियाज सम्मान’ से सम्मानित किया गया है
- पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर को क्वेटा में 12वीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है
- पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू उप पुलिस अधीक्षक मनीषा रोपेटा बनीं हैं
- भारत और पाकिस्तान के बीच बैक चैनल वार्ता का नेतृत्व करने वाले सतिंदर लांबा का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है
प्रश्न 11.हाल ही में तीसरा ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप कहाँ शुरू होगा ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 12.हाल ही में किस देश ने दिसंबर 2022 के लिए UNSC की अध्यक्षता ग्रहण की है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 13.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘द चिपको मूवमेंट: अ पपिल्स हिस्ट्री’ ने कमलादेवी चट्टोपाध्याय NIF बुक प्राइज जीता है ?
उत्तर—शेखर पाठक
- नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक गौतम बोरा ने लिखी है
- ”विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक शेन वॉटसन ने लिखी है
- फ्रांसीसी लेखक रेने नाबा ने अपनी नई पुस्तक ‘न्यूक्लिरीजेशन ऑफ़ एशिया’ का विमोचन किया है
- ‘हरदीप सिंह पुरी ने ‘Delhi University: सेलिब्रेटिंग 100 ग्लोरियस इयर्स’ नामक पुस्तक लिखी है
- डॉ मिल जालान ने ‘फ्रॉम डिपेंडेंस टू सेल्फ रिलायंस’ पुस्तक लिखी है
- साहिल सेठ ने अपनी पुस्तक ‘ए कन्फ्यूज्ड माइंड स्टोरी’ का विमोचन किया है
प्रश्न 14.हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
उत्तर—राजीव लक्षमण करंदीकर
प्रश्न 15.हाल ही में किस देश ने चंद्रमा अंतरिक्ष यान को चलाने के लिए भाप का सफलतापूर्वक उपयोग किया है ?
उत्तर—जापान
- ‘मालाबार एक्सरसाइज 2022′ जापान में हुयी है
- जापान ने समलैंगिक कपल के लिए एक साझेदारी प्रमाणपत्र योजना शुरू की है
- जापान ने ‘निहोन्शु’ के लिए GI टैग पाने के लिए आवेदन किया है
- जापान गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह प्रतिबंध हटाएगा
- भारत और जापान की नौसेना के बीच JIMEX 2022 सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है
- जापान के सकुराजिमा ज्वालामुखी में लगातार तीन दिन तक विस्फोट हुआ है
- जापान पहली बार NATO शिखर सम्मेलन में भाग लेगा
- WEF के ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स में जापान शीर्ष पर रहा है