Gk Today Current Affairs : 04 December 2022

Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 04 December 2022 )

Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 04 December 2022

प्रश्न 1.ICAI का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?

उत्तर—विजेंदर शर्मा

प्रश्न 2.हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ने पणे से किस देश के लिए सीधी उड़ान शुरू की है ?

उत्तर—सिंगापुर

प्रश्न 3.हाल ही में विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया है ?

उत्तर—03 दिसंबर

प्रश्न 4.हाल ही में कहाँ घरों पर रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की मंजूरी दी गयी है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा परिषद में कॉरपोरेट्स को मामंकित किया है ?

उत्तर—कर्नाटक

प्रश्न 6.हाल ही में किसने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 जीती है ?

उत्तर—सौराष्ट्र

प्रश्न 7.हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने कहाँ ‘स्वर धरोहर महोत्सव’ का आयोजन किया है?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 8.हाल ही में झरना दास का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—अभिनेत्री

प्रश्न 9.हाल ही में NCBC का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—हंसराज गंगाराम

प्रश्न 10.हाल ही में हिंसा के जोखिम वाले देशों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—पाकिस्तान

प्रश्न 11.हाल ही में तीसरा ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप कहाँ शुरू होगा ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 12.हाल ही में किस देश ने दिसंबर 2022 के लिए UNSC की अध्यक्षता ग्रहण की है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 13.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘द चिपको मूवमेंट: अ पपिल्स हिस्ट्री’ ने कमलादेवी चट्टोपाध्याय NIF बुक प्राइज जीता है ?

उत्तर—शेखर पाठक

प्रश्न 14.हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

उत्तर—राजीव लक्षमण करंदीकर

प्रश्न 15.हाल ही में किस देश ने चंद्रमा अंतरिक्ष यान को चलाने के लिए भाप का सफलतापूर्वक उपयोग किया है ?

उत्तर—जापान


Leave a Comment