29 July 2022 Current Affairs

 1. हाल ही में आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में कौन टीम शीर्ष पर है ?

उत्तर- न्यूजीलैंड


2. हाल ही में किस क्षेत्र में दिनेश सहारा लाइफटाइम अवॉर्ड शुरू हुआ है ?

उत्तर- संगीत


3. हाल ही में अतुलाआनंद गोस्वामी का निधन हुआ वे कौन थे ?

उत्तर- लेखक


4. हाल ही में किस देश के नोबल पुरस्कार विजेता डेविड ट्रीम्बल का निधन हुआ है ?

उत्तर- आयरलैंड


5. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज का शुभारम्भ कहां करेंगे ?

उत्तर- गुजरात



6. हाल ही में इंग्लैंड में लिसेस्टार क्रिकेट ग्राउंड का नाम किस महान खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है ?

उत्तर- सुनील गावस्कर


7. हाल ही में NBFC कारोबार शुरू करने के लिए किसे RBI की मंजूरी मिली है ?

उत्तर- पीरामल इंटरप्राइजेज


8. हाल ही में भारतीय राष्ट्रपतियों की दुर्बभ तस्वीरों की प्रदर्शित करने वाली पुस्तकों का विमोचन किसने किया है ?

उत्तर- अनुराग ठाकुर


9. हाल ही में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 3 वर्षों में कितने बाघ मारे गये हैं ?

उत्तर- 326


10. हाल ही में विश्व में हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर- 28 जुलाई


Leave a Comment