1.हाल ही में किसने फॉर्मला वन से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर- सेबेस्टियन वेटल
2.हाल ही में भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए किस IIT ने ‘नीलेकणि केंद्र’ लांच किया है ?
उत्तर- IIT मद्रास
3.हाल ही में डीपी वहलांग किस राज्य के नए मुख्य सचिव बने हैं ?
उत्तर- मेघालय
4.हाल ही में सब्सिडी के साथ सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर- गुजरात
5.हाल ही में दूसरा वार्षिक ‘अंतर्राष्ट्रीय रेंजर पुरस्कार 2022 किस नेशनल पार्क को मिला है ?
उत्तर- ओरंग नेशनल पार्क
6.हाल ही में किस बैंक ने पटना में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया है ?
उत्तर- बंधन बैंक
7.हाल ही में फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट लागू करने का निर्णय किस राज्य सरकार ने लिया है ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
8.हाल ही में किस राज्य में ‘बोनालू महोत्सव’ शुरू हुआ है ?
उत्तर- तेलंगाना
9.हाल ही में भारतीय नौसेना को पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत मिला है इसका नाम क्या है ?
उत्तर- INS विक्रेता
10.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 29 जुलाई