09 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को घोडा ‘तेजस’ उपहार में दिया है ?

उत्तर—मंगोलिया


2.हाल ही में NASA ने किस ग्रह पर ऑक्सीजन खोजी है ?

उत्तर—मंगल


3.हाल ही में किस ई कॉमर्स कंपनी ने होटल बुकिंग फीचर लांच करने की घोषणा की है ?

उत्तर—फ्लिप्कार्ट


4.हाल ही में लोकनायक फाउंडेशन साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?

उत्तर—तनिकेला भरणी


5.हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस ब्रांचलैस बैंकिंग और डिजिटल सेवा नेटवर्क के साथ साझेदारी की है ?

उत्तर—पेनियरवाय


6.हाल ही में किस राज्य को संस्कृत के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल


7.हाल ही में किसने ADAS के साथ भारत का पहला CNG पॉवर्ड ट्रक लांच किया है ?

उत्तर—टाटा मोटर्स


8.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—08 अगस्त


9.हाल ही में इंडिगो ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है ?

उत्तर—पीटर एल्बर्स


10.हाल ही में बिरजू साह का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—मक्केबाज


Leave a Comment