08 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए “पुधुमाई पेन योजना शुरू की है ?

उत्तर—तमिलनाडु


2.हाल ही में UP के किस जिले में जेल के खाने को FSSAI की 5 स्टार रेटिंग मिली है ?

उत्तर—फर्रुखाबाद


3.हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री ने मुजीब छात्रवृत्ति का एलान किया है ?

उत्तर—बांग्लादेश


4.हाल ही में अपशिष्ट प्रबंधन विफलता के लिए NGT ने किस राज्य सरकार पर 3500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल


5.हाल ही में महानगर गैस लिमिटेड ने किसे अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

उत्तर—महेश वी अय्यर


6.हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने जस्टिस एम दुरईस्वामी को किस हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है ?

उत्तर—मद्रास हाईकोर्ट


7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने रोजगार गारंटी योजना शुरू करने की घोषणा की है ?

उत्तर—राजस्थान


8.हाल ही में किस देश ने चार विवादित प्रशांत द्वीपों की वीजा मुक्त यात्रा समझौते को समाप्त कर दिया है ?

उत्तर—रूस


9.हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहाँ मंथन सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—बेंगलुरु


10.हाल ही में टी वी शंकरनारायण का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—गायक


Leave a Comment