UPSC SSC BPSC Current Affairs 28 October 2022

हम आपको 28 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर के संग्रह को लेकर आए हैं। आप सभी लोगों को ये पता ही है UPSC, SSC एवं BPSC एवं विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं होती हैं। इन परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स का बहुत ही अहम होता है। इसके साथ ही अन्य सरकारी परीक्षा की तैयारी में जुड़े हुए है तो करेंट अफेयर्स के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ें।यहां 28 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर के साथ दिया गया है जो कि आपकी आगामी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। अतः इनको अच्छे से पढ़ कर याद करे।

latest current affairs in Hindi 2022 , daily current affairs in Hindi 2022

प्रश्न 1.हाल ही में किस फिल्म को FIPRESCI ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है ?

उत्तर—पाथेर पांचाली

प्रश्न 2.हाल ही में कहाँ स्थित दो नए भारतीय समुद्र तटों को ‘ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट’ मिला है ?

उत्तर—लक्षद्वीप

प्रश्न 3.हाल ही में कौनसा देश मनोरंजन प्रयोजनों के लिए भांग के उपयोग को वैध करेगा ?

उत्तर—जर्मनी

प्रश्न 4.हाल ही में किस देश में रहने वाले ‘दनियां के सबसे गंदे आदमी’ का निधन हुआ है ?

उत्तर—ईरान

प्रश्न 5.हाल ही में कौनसा ड्रिंक भारत में एक अरब डॉलर का ब्रांड बना है ?

उत्तर—स्प्राइट

प्रश्न 6.जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य कौनसा बना है ?

उत्तर—गुजरात

प्रश्न 7.हाल ही में ‘विश्व श्रव्य दृश्य विरासत दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—27 अक्टूबर

प्रश्न 8.हाल ही में किसे ICICI बैंक का ‘MD&CEO’ पुनः नियुक्त किया है ?

उत्तर—संदीप बख्शी

प्रश्न 9.हाल ही में UNSC की आतंकवाद विरोधी बैठक कहाँ आयोजित की जायेगी ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘महिलाओं के अनुकूल पर्यटन परियोजना’ शुरू की है ?

उत्तर—केरल

प्रश्न 11.हाल ही में किसने भारतीय पुरुष और महिला टीम के लिए सामान वेतन की घोषणा की है ?

उत्तर—BCCI

प्रश्न 12.हाल ही में NASA और किस IIT के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है ?

उत्तर—IIT मद्रास

प्रश्न 13.हाल ही में निपोन गोस्वामी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—अभिनेता

प्रश्न 14.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की 27वीं जलवायु परिवर्तन बैठक कहाँ शुरू होगी ?

उत्तर—मिस्र

प्रश्न 15.हाल ही में कहाँ में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है ?

उत्तर—लद्दाख


Leave a Comment