जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 15 November 2022 )
हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 15 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ICCR’ के साथ समझौता किया है ?
उत्तर—बिहार
गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सारण में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया है
बिहार सरकार ने स्कूलों में अनिवार्य खेल पीरियड और ‘नो बैग डे’ शुरू करने का फैसला किया है
बिहार की खगोलीय वेधशाला को UNESCO की महत्वपूर्ण संकटग्रस्त विरासत वेधशालाओं में शामिल किया गया है
फ्लिप्कार्ट ने बिहार राज्य कौशल विकास मिशन के साथ समझौता किया है
प्रश्न 2.हाल ही में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे किस देश की चार दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
उत्तर—फ्रांस
प्रश्न 3.हाल ही में ASEAN किस देश को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार करने पर सहमत हुआ है ?
उत्तर—पूर्वी तिमोर
प्रश्न 4.हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को 04 स्टार ईट राइट स्टेशन का प्रमाणपत्र मिला है ?
उत्तर—भोपाल रेलवे स्टेशन
प्रश्न 5.हाल ही में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—14 नवंबर
प्रश्न 6.हाल ही में किस राज्य ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसियल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है ?
उत्तर—केरल
केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी
पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है।
केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है
केरल सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है
केरल ट्रैक एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा
01 नवंबर को केरल का स्थापना दिवस ‘केरल पिरवी दिवस’ के रूप में मनाया गया है
प्रश्न 7.हाल ही में 41वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 8.हाल ही में किसने MTV यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स 2022 में चार पुरस्कार जीते हैं ?
उत्तर—टेलर स्विफ्ट
प्रश्न 9.हाल ही में केविन कॉनरॉय का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—अभिनेता
प्रश्न 10.हाल ही में BSA नेत्रहीन फुटबॉल महिला एशियाई चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी कौन करेगा ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 11.हाल ही में किसने गूगल 2022 के लिए डूडल जीता है ?
उत्तर—लोक मुखर्जी
प्रश्न 12.हाल ही में किस वर्ष को आसियान-भारत मैत्री वर्ष के रूप में घोषित किया गया है ?
उत्तर—2022
प्रश्न 13.हाल ही में कबड्डी विश्वकप 2025 की मेजवानी कौन करेगा ?
उत्तर—ब्रिटेन
प्रश्न 14.हाल ही में भारत फ्रांस संयुक्त वायु अभ्यास का 7वां संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है ?
उत्तर—जोधपुर
प्रश्न 15.हाल ही में ‘अमर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर—मणिपुर
इंफाल में आम लोगों की शिकायतों के लिए ‘सीएम द हैसी’ पोर्टल का शुभारम्भ हुआ है
‘खोंगजोम दिवस’ 23 अप्रैल को मणिपुर में मनाया गया है
पूर्वोत्तर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (165 फीट) मणिपुर के विष्णुपुर जिले में फहराया गया है
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कैच द रेन कैम्पेन 2022 लांच किया है
लाई हरोवा त्यौहार, संगई महोत्सव
मीराबाई चानू को ASP नियुक्त किया है।