जी के टुडे करंट अफेयर्स Gk Today Current Affairs ( 12 November 2022 )

जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk today current affairs, current affairs in hindi) ( 12 November 2022 )

हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 12 November 2022 )

1.हाल ही में ‘इंडिया एग्रीबिजनेस बेस्ट स्टेट अवार्ड’ किसने जीता है?

उत्तर—हरियाणा

2.हाल ही में ‘नवी टेक्नोलॉजीज’ ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?

उत्तर—एम एस धोनी

3.हाल ही में BIMSTEC के कृषि मंत्रियों की दसरी बैठक की मेजबानी किसने की है ?

उत्तर—भारत

4.हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में वालोंग मेले का आयोजन किया है ?

उत्तर—अरुणाचल प्रदेश

5.हाल ही में ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—11 नवंबर

6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है ?

उत्तर—ओडिशा

7.हाल ही में किस बैंक ने MSME के लिए मर्चेंट वन अकाउंट लांच किया है ?

उत्तर—कोटक महिंद्रा बैंक

8.हाल ही में ESIC ‘मातृत्व लाभ’ के लिए ऑनलाइन पोर्टल किसने लांच किया है ?

उत्तर—भूपेंद्र यादव

9.हाल ही में ‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन के 11वें संस्करण की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर—जयपुर

10.हाल ही में IMF किस देश को आर्थिक संकट से निपटने के लिए 4.5 बिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा ?

उत्तर—बांग्लादेश

11.हाल ही में किसने मिडिल ईस्ट ग्रीन इनिशिएटिव के लिए 2.5 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है ?

उत्तर—सऊदी अरब

12.हाल ही में हिमाचल प्रदेश में दुनियां का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र कौनसा बना है ?

उत्तर—टशीगंग

13.हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने 2022 पुरुष एकल पेरिस मास्टर्स खिताब जीता है ?

उत्तर—होल्गर रूने

14.हाल ही में अरुणा मिलर किस अमेरिकी राज्य के उपराज्यपाल का पद संभालने वाली पहली भारतीय अमेरिकी बनीं हैं ?

उत्तर—मैरीलैंड

15.हाल ही में पहली बार भारत और आसियान के किन मंत्रियों के बीच सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ?

उत्तर—रक्षा मंत्रियों


Leave a Comment