जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk Today Current Affairs, Current Affairs In Hindi) ( 22 November 2022 )
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए। आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा । तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 22 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में किसे ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—दलाई लामा
प्रश्न 2.हाल ही में 22वें FIFA ‘फुटबॉल वर्ल्ड कप’ का आगाज कहाँ हुआ है ?
उत्तर—क़तर
प्रश्न 3.हाल ही में ‘विश्व टेलीविजन दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—21 नवंबर
प्रश्न 4.हाल ही में भारत ने किस देश से AI संबंधी वैश्विक भागीदारी का अध्यक्ष पद ग्रहण किया है ?
उत्तर—फ्रांस
प्रश्न 5.हाल ही में किसे 2022 का JCB साहित्य पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
उत्तर—खालिद जावेद
प्रश्न 6.हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
उत्तर—कम्बोडिया
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है ?
उत्तर—ओडिशा
प्रश्न 8.हाल ही में जारी ‘नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—अमेरिका
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
- अमेरिका ने भारत को ‘करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
- अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
- अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
- अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है
- अमेरिका ने भारत को ‘करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
- अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
- अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
- अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की है
प्रश्न 9.हाल ही में किस देश ने ह्रासोंग-17 या मोस्टर मिसाइल लांच की है ?
उत्तर—उत्तर कोरिया
प्रश्न 10.हाल ही में किसने छठा ATP फाइनल्स खिताब जीता है ?
उत्तर—नोवाक जोकोविच
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
- ITTF’ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय शरत कमल बने हैं
- स्विट्ज़रलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला बिली जीन किंग कप जीता है
- होल्गर रूने ने 2022 पुरुष एकल पेरिस मास्टर्स खिताब जीता है
- “सैन डिएगो ओपन टाइटल’ इगा स्विएटेक ने जीता है
प्रश्न 11.हाल ही में किसने ‘अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स’ जीता है ?
उत्तर—मैक्स वर्स्टप्पन
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
- ब्राजीलियाई F1 ग्रांड प्रिक्स’ जॉर्ज रसेल ने जीता है
- 2022 मैक्सिकन फ़ॉर्मूला । चैम्पियनशिप’ मैक्स वर्स्टप्पन ने जीती है
- 2022 यूनाइटेड स्टेट्स FI ग्रैंड प्रिक्स’ मैक्स वर्स्टप्पन ने जीता है
- जापानी F1 ग्रैंड प्रिक्स मैक्स वर्स्टप्पन ने जीता है
- सिंगापूर फ़ॉर्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स सर्जियो पेरेज ने जीती है
- 2022 डच F1 ग्रांड प्रिक्स मैक्स वर्स्टप्पन ने जीता है
- सेबेस्टियन वेटल ने फ़ॉर्मूला वन से संन्यास की घोषणा की है
- 2022 फ्रेंच ग्रां प्री का खिताब मैक्स वस्टंप्पन ने जीता है
प्रश्न 12.हाल ही में सरकार ने आदिवासी बच्चों में तीरंदाजी को बढ़ावा देने हेतु कितनी अकादमियां स्थापित करने की घोषणा की है ?
उत्तर—100
प्रश्न 13.हाल ही में 53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवः कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—गोवा
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
- गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है
- 53वां ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में आयोजित किया जाएगा
- गोवा ने सिविल एयर नेविगेशन सेवा संगठन ‘एशिया प्रशांत सम्मेलन’ की मेजबानी की है
- अक्टूबर 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा
- ‘हर घर जल’ प्रमाणन प्राप्त करने वाला पहला राज्य गोवा बना है
- साओ जोआओ फेस्टिवल गोवा में मनाया गया है
- 12वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप गोवा में हुयी है
- निर्मला सीतारमण ने गोवा में राष्ट्रीय सीमा शुल्क और GST संग्रहालय का उद्घाटन किया है
प्रश्न 14.हाल ही में Goldman Sachs’ ने अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर का अनुमान कितना लगाया है ?
उत्तर—5.9%
प्रश्न 15.हाल ही में कहाँ पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन किया गया ?
उत्तर—सिलचर