जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk Today Current Affairs, Current Affairs In Hindi) ( 23 November 2022 )
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 23 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरेक्टिव अक्षय ऊर्जा कमता किस राज्य में है ?
उत्तर—कर्नाटक
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
- दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी हैं
- प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है
- कर्नाटक सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 मिनट का ‘योग’ अनिवार्य किया है
- बेंगलुरु की ‘नम्मा मेट्रो रेल’ ने व्हाट्सएप पर क्यूआर टिकट सेवा
प्रश्न 2.हाल ही में किसे ‘जयपुर फुट USA पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—दानिश मंजूर
प्रश्न 3.हाल ही में किसने ‘खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के CEO के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर—विनीत कुमार
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
- राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में सूरज भान को नियुक्त किया गया है
- ONGC के अगले प्रमुख के रूप में अरुण कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है
- नीति आयोग के पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में अरविंद विरमानी को नियुक्त किया गया है
- ‘मेटा ने संध्या देवनाथन को भारत में कंट्री हेड के रूप में नियुक्त किया है
- सरकार द्वारा RBI के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में विवेक जोशी को नामित किया गया है
- प्रसार भारती के CEO के रूप में गौरव द्विवेदी को नियुक्त किया गया है
- ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश केजरीवाल बने हैं
प्रश्न 4.हाल ही में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का कौनसा जिला शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—झंझनू
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
- इंडिया स्टोनमार्क इंटरनेशनल एक्जीबिशन’ के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा
- राजस्थान सरकार ने पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने के लिए हस्तशिल्प नीति 2022 शुरू की है
- प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में स्थित मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया है
- भगवान शिव की दुनियां की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण नाथद्वार में किया गया है
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य की क्रिकेट बधिर टीम ने टी20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 ट्रॉफी जीती है ?
उत्तर—हरियाणा
प्रश्न 6.हाल ही में ‘बाबू मणि’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—फुटबॉलर
प्रश्न 7.हाल ही में किसे ‘Real11’ का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—कुलदीप यादव
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
- नवी टेक्नोलॉजीज’ ने एम एस धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
- स्केचर्स इंडिया’ ने कृति सेनन को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है
- प्रमुख एडटेक कंपनी ‘Byju’s ने लियोनल मैसी को ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल का ग्लोबल अम्बेसडर नियुक्त किया है
- बोरोप्लस क्रीम का ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार को नियुक्त किया गया है
- पिन्टोला’ ने सूर्य कुमार यादव को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है
- फायर बोल्ट ने विजय देवरकोंडा को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है
प्रश्न 8.हाल ही में ‘कासिम जोमार्ट टोकायव’ को किस देश का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है ?
उत्तर—कजाकिस्तान
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं गयीं हैं
- इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं
- लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
- UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं
- उल्फ़ क्रिस्टर्सन स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं
- अब्दुल लतीफ राशिद ईराक के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं
प्रश्न 9.हाल ही में किसे ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—उमा शर्मा
प्रश्न 10.हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने 16 साल की उम्र में वोट देने का फैसला सुनाया है ?
उत्तर—न्यूजीलैंड
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश की संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पारित किया है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बॉक्सिंग विश्व चैंपियन जॉनी फेमचॉन का निधन हुआ है
- ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ‘पिच ब्लैक’ अभ्यास में भारत शामिल हुआ है
- भारत और ऑस्ट्रेलिया ने देहरादून में 9वीं आर्मी टू आर्मी स्टाफ वार्ता आयोजित की है
- NASA ने ऑस्ट्रेलिया के ‘स्पेसपोर्ट’ से पहला राकेट लांच किया है
- फातिमा पेमान ऑस्ट्रेलिया संसद में हिजाब पहनने वाली पहली मुस्लिम महिला बनीं हैं
प्रश्न 12.हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच ‘नसीम अलबहार’ अभ्यास शुरू हुआ है ?
उत्तर—ओमनि
प्रश्न 13.हाल ही में किसे’इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर 2022 से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—चिरंजीवी
प्रश्न 14.हाल ही में भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाशअभ्यास’ कहाँ आयोजित किया गया ?
उत्तर—राजस्थान
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य की टीम ने 48वीं नेशनल जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है ?
उत्तर—हरियाण