जी के टुडे करंट अफेयर्स ,Gk Today Current Affairs (21 November 2022)

जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk Today Current Affairs, Current Affairs In Hindi) ( 21 November 2022 )

Current Affairs

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 21 November 2022 )

प्रश्न 1.हाल ही में किस पूर्व IAS अधिकारी को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है ?

उत्तर—अरुण गोयल

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • प्रसार भारती के CEO के रूप में गौरव द्विवेदी को नियुक्त किया गया है
  • ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश केजरीवाल बने हैं
  • ‘एडिडास’ ने कंपनी के CEO के रूप में ब्योर्न गुल्ड्रेन को नियुक्त किया है
  • GSMA के उपाध्यक्ष गोपाल विठ्ठल बने हैं
  • विधि आयोग के नए अध्यक्ष ऋतुराज अवस्थी बने हैं

प्रश्न 2.हाल ही में भारत ने 15वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में कितने स्वर्ण पदक जीते हैं ?

उत्तर—25

प्रश्न 3.हाल ही में गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?

धनराज परिमल नाथवानी

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में सूरज भान को नियुक्त किया गया है
  • ONGC के अगले प्रमुख के रूप में अरुण कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है
  • नीति आयोग के पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में अरविंद विरमानी को नियुक्त किया गया है
  • मेटाने संध्या देवनाथन को भारत में कंट्री हेड के रूप में नियुक्त किया है
  • ‘सरकार द्वारा RBI के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में विवेक जोशी को नामित किया गया है

प्रश्न 4.हाल ही में ‘APEC’ आर्थिक नेताओं की बैठक कहाँ हयी है ?

उत्तर—बँकॉक

प्रश्न 5.हाल ही में ‘विश्व बाल दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—20 नवंबर

प्रश्न 6.हाल ही में ASEAN इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया गया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने निजी भूमि पर लघु खनिज खनन की अनुमति दी है ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है
  • पश्चिम बंगाल की ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को स्कॉच पुरस्कार मिला है
  • बांग्लादेश फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन कोलकाता में हुआ है
  • भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन कोलकाता में किया जाएगा
  • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो की मेजबानी कोलकाता करेगा

प्रश्न 8.हाल ही में भारत किस देश के साथ ‘Young ProfessionalsScheme’ शुरू करने जा रहा है ?

उत्तर—UK

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • जागृति यादव एक दिन के लिए भारत में UK की उच्चायुक्त बनीं हैं
  • UK ने अमीरों के लिए कर में कटौती के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है
  • लन्दन में दादाभाई नौरोजी के घर को ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान मिला है
  • QS द्वारा जारी ‘बेस्ट स्टूडेंट्स सिटीज इंडेक्स 2023’ में लन्दन शीर्ष पर रहा है

प्रश्न 9.हाल ही में किस राज्य में तीन ‘ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक केरूप में चुने गये हैं ?

उत्तर—कर्नाटक

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी है
  • प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है
  • कर्नाटक सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 मिनट का योग’ अनिवार्य किया है
  • बेंगलुरु की ‘नम्मा मेट्रो रेल’ ने व्हाट्सएप पर क्यूआर टिकट सेवा शुरू की है

प्रश्न 10.हाल ही में उचित शिक्षा न मिलने पर NHRC ने किस राज्य सरकारको नोटिस जारी किया है ?

उत्तर—पंजाब

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • राखी गुप्ता भंडारी’ ने पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव का पद संभाला है
  • पंजाब सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है
  • पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ की वापसी की है

प्रश्न 11.हाल ही में रूस और कौनसा देश काला सागर अनाज सौदे को चार महीने आगे बढाने पर सहमत हुए हैं ?

उत्तर—यूक्रेन

प्रश्न 12.हाल ही में ‘दलजीत कौर खंगरा का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—अभिनेत्री

प्रश्न 13.हाल ही में ‘मनिका बत्रा ने एशिया कप टेबल टेनिस में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर—कांस्य पदक

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है
  • अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले का आयोजन किया गया है
  • पूर्वोत्तर का पहला ‘एक्वा पार्क’ अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा
  • अरुणाचल प्रदेश में कुंड लोहित नदी पर भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी

प्रश्न 14.हाल ही में सेना प्रमुख ‘जनरल मनोज पांडे को कहाँ गार्ड ऑफ़ ऑनर मिला है ?

उत्तर—पेरिस

प्रश्न 15.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ 600 मेगावाट ‘कामेंग जलविद्यु परियोजना’ समर्पित की है ?

उत्तर—अरुणाचल प्रदेश

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

  • अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है
  • अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले’ का आयोजन किया गया है
  • पूर्वोत्तर का पहला एक्वा पार्क’ अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा
  • अरुणाचल प्रदेश में कुंड लोहित नदी पर भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी

Leave a Comment